जो रूट (सोर्स एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है। जहां पहला टेस्ट मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने शानदार शतक जड़ा। जिसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
दरअसल, जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में अपने करियर की 35वां शतक लगाया है। ऐसा करके उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा समेत 4 दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। जो रूट शतक बनाने के मामले में लारा के अलावा सुनील गावस्कर, यूनिस खान और माहले जयवर्धने से भी आगे निकल गए हैं। इन सभी दिग्गजों के नाम टेस्ट करियर में 34 शतक लगाए थे।
HUNDRED NUMBER 35 FOR JOE ROOT. 🏴
The Greatest batter from England continues to roar, The Mr Consistent, unbelievable peak in Tests by Root & dominating the format across the World. 🌟 pic.twitter.com/4YnBwYaHkl
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 9, 2024
पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस साल का 5वां शतक जड़ा। ऐसा करके उन्होंने श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस की बराबरी कर ली है। मेंडिस ने भी इस साल 5 शतक लगाए हैं। इतना ही नहीं जो रूट इस साल टेस्ट क्रिकेट में 1100 रपन बना लिए हैं। वह एक कैलेंडर ईयर में हजार रन बनाने के मामले में यह कारनामा पांचवीं बार किया है।
एक कैलेंडर ईयर में हजार रन बनाने के मामले में जो रूट ने ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडेन, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा और एलिस्टर कुक एक रिकॉर्ड की बराबरी की। वह सचिन को पीछे छोड़ने में केवल दो कदम दूर हैं। सचिन ने अपने करियर में 6 बार यह कारनामा किया है।
यह भी पढ़ें- शेन वॉटसन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बेहतरीन खिलाड़ी को देना चाहते है अपनी जगह, जानें क्या हैं वजह
जानकारी के लिए बता दें कि जो रूट ने पाकिस्तान दौरे पर खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने 27 रन पूरा करते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 5000 रन पूरा करने वाला दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।