जो रूट (फोटो- सोशल मीडिया)
Joe Root could break Shubman Gill’s record in Boxing Day Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर अपनी क्लास साबित की है। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर रूट ने इस साल लगातार रन बनाए हैं और अपनी टीम के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। साल 2025 में अब तक जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1598 रन बना लिए हैं, जिसके दम पर वह टॉप रन स्कोरर्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। रूट का अनुभव और तकनीक इस साल इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा सहारा साबित हुई है।
साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम दर्ज है। गिल ने इस साल शानदार निरंतरता दिखाते हुए कई बड़ी पारियां खेली हैं। उन्होंने 35 मैचों की 42 पारियों में करीब 49 की औसत से 1764 रन बनाए हैं। हालांकि अब जो रूट इस रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच चुके हैं और अगर आने वाले मैच में उनका बल्ला चला, तो गिल का यह रिकॉर्ड टूट सकता है।
जो रूट ने साल 2025 में 24 मैचों की 31 पारियों में 1598 रन बनाए हैं। शुभमन गिल से आगे निकलने के लिए रूट को अभी 167 रन और बनाने होंगे। मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में रूट के पास दो पारियां होंगी। अगर वह दोनों पारियों को मिलाकर 167 रन बना लेते हैं, तो वह साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शाई होप हैं। उन्होंने साल 2025 में 42 मैचों में 1760 रन बनाए हैं और वह गिल से सिर्फ चार रन पीछे हैं। वहीं जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट 1585 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के सलमान अली आगा ने भी इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है और वह 1569 रन के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।
एशेज टेस्ट सीरीज 2025 में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। शुरुआती तीनों टेस्ट मैच हारकर इंग्लैंड पहले ही सीरीज गंवा चुका है। हालांकि जो रूट ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शतक जरूर लगाया था, लेकिन इसके अलावा बाकी मैचों में उनका बल्ला शांत नजर आया है। अब चौथे टेस्ट मैच में जो रूट से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है, जिससे न सिर्फ इंग्लैंड को जीत मिले बल्कि वह व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकें।