जेमिमा रोड्रिग्स (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 123 रन की लाजवाब पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 337 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जेमिमा ने इसके साथ अपने वनडे करियर का दूसरा शतक बनाया। चौबीस वर्ष की जेमिमा रोड्रिग्स ने 101 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन बनाए। यह जेमिमा का व्यक्तिगत सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले जेमिमा आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 102 रन बनाकर अपने 7 साल के लंबे करियर में पहला शतक लगाया था। उसके बाद उनका दूसरा शतक अब आया है।
भारतीय महिला टीम ने 3 विकेट 50 रन पर ही गंवा दिए थे। जिसके बाद जेमिमा ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 99 गेंदों में 88 रनों की साझेदारी की। इस दौरान स्मृति मंधाना 51 रन बनाकर आउट हो गई। उसके बाद जेमिमा ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों के बीत 115 गेंदों में 122 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान जेमिमा ने अपना शतक पूरा किया।
जेमिमा के आउट होने के बाद एक छोर को दीप्ति शर्मा ने संभाला। वहीं दूसरे छोर पर बाकी बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की। ऋचा घोष 12 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो गई। दीप्ति एक छोर पर जमी रही और लगातार स्कोरबोर्ड में रनों का हिजाफा करते रही। दीप्ति ने 84 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली और टीम को 337 तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के लिये तेज गेंदबाज मसाबाता क्लास , एन डि क्लेर्क और स्पिनर नोंकुलुलेको एमब्लाबा ने दो-दो विकेट लिये ।
जेमिमा ने 46 वनडे मैचों की 44 पारियों में 1294 रन बनाए हैं। जेमिमा ने अब तक खेले गए मुकाबले में 32.35 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं दो शतक भी लगा चुकी है। जेमिमा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 रन है। जो इसी मैच में उन्होंने बनाया है।