
जसप्रीत बॉलिंग एक्शन (फोटो-सोशल मीडिया)
Jasprit Bumrah’s 100th T20I Wicket Controversy: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। टी20 इंटरनेशनल में वो 100 विकेट लेनेव वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। हालांकि, इस ऐतिहासिक पल पर एक विवाद का साया भी पड़ा गया। जो अंपायर की गलती की वजह से हुआ।
यह घटना कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले T20I की दूसरी पारी के 11वें ओवर में हुई। 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका पहले ही 68/6 पर मुश्किल में थे और सूर्यकुमार यादव ने मैच को जल्दी खत्म करने के लिए जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी सौंपी।
11वें ओवर की दूसरी गेंद बुमराह ने डेवाल्ड ब्रेविस को ऑफ स्टंप के बाहर एक शॉर्ट बॉल दी, जिसे ब्रेविस ने मिस टाइम किया और गेंद कवर पर सूर्यकुमार के पास गई। भारतीय टीम ने जश्न मनाया, लेकिन रिप्ले में दिखा कि बुमराह का पैर लाइन पर था या उससे बाहर था। नियम के हिसाब से यह नो बॉल थी।
हालांकि, ग्राउंड अंपायर ने ब्रेविस को रोका लेकिन तीसरे अंपायर केएन अनंत पद्मनाभन ने अपना फैसला जल्द ही दे दिया और अंपायर ने इस गेंद को सही बताते हुए ब्रेविस को आउट दिया। हालांकि, कमेंटेटर्स को लगा कि यह नो बॉल है। जिसके बाद इस विकेट का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। यहां देखें वीडियो…
Not a no ball for Brevis wicket? #INDvsSA #Brevis #Bumrah pic.twitter.com/UQJejEtdO0 — Richard Faasen (@RichFaasen) December 9, 2025
वहीं इस विकेट के साथ बुमराह ने आधिकारिक रूप ने टी20आई में अपना 100 विकेट पूरा किया। हालांकि, तीन गेंद बाद ही उन्होंने केशव महाराज को आउट करके 101 वें विकेट का जश्न मनाया। उसके साथ ही वो भारत के लिए 100 टी20आई विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप सिंह ने 69 मैचों में 18.37 की औसत से 107 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: हम चाहते हैं हर कोई…पहले टी20 में शानदार जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने खिलाड़ियों को दी खास मैसेज
JASPRIT BUMRAH COMPLETES 100 T20I WICKETS. pic.twitter.com/wGnRGBYwvT — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 9, 2025
23 जनवरी, 2016 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से जसप्रीत बुमराह ने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। बुमराह ने टेस्ट में 52 मैचों में 234 विकेट चटकाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 89 मुकाबले में 149 विकेट अपने नाम किया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें, तो बुमराह ने 81 मैचों में 101 विकेट लिए हैं।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जिसमें हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 59 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 74 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम यह मुकाबला 101 रनों से जीत गई। इस मुकाबले के जीतने के बाद भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।






