पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने विराट कोहली को बताया सबसे मुश्किल बल्लेबाज
भारत और इंग्लैंड की टीम लंबे वक्त के बाद एक बार फिर से सफेद जर्सी के साथ मैदान पर दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच आगामी 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ऐसे में दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही है। प्रैक्टिस मुकाबलों के दौरा खिलाड़ी इस मेगा सीरीज के लिए पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम इस बार अपने युवा कप्तान शुभमन गिल के साथ विदेशी धरती पर इतिहास रचने को बेताब है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया इंग्लैंड में साल 2007 से टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। वहीं, इस कठिन दौरे पर टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा के बगैर खेलना है। ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में युवा टीम अंग्रेजों के सामने खेलेगी। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जेम्म एंडरसन ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
एक वक्त विराट कोहली के दुश्मन नंबर-1 रहे जेम्स एंडरसन ने दिग्गज स्टार विराट कोहली के लिए दिलचस्प बात की है। उन्होंने ताजा बयान में कहा है कि फैब-4 में विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्हें आउट करना सबसे ज्यादा कठिन है। पूर्व गेंदबाज ने इसके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, किवी बल्लेबाज केन विलियमसन और पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम का नाम लिया है।
विराट कोहली के बारे में बात करते हुए जेम्स एंडरसन ने कहा है कि पहले मुझे ऐसा लगता था जैसे मैं विराट कोहली को हर गेंद में आउट कर सकता हूं। लेकिन जब मैदान पर उनसे मारा आमना-सामना हुआ तो विराट के लिए मेरा एटिट्यूड पूरी तरह से बदल कर रह गया। विराट कोहली को आउट करने बहुत ज्यादा टफ है। मैं उनके सामने खुद को छोटा महसूस करता था।
14 नहीं उम्र महज 13 साल, बिहार से निकला एक और ‘वैभव सूर्यवंशी’, 134 गेंदों में बना दिए 327 रन
जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच क्रिकेट मुकाबले में कुल 36 पारियों के दौरान भिड़ंत हुई है। इस दौरान कोहली ने एंडरसन के खिलाफ 43.75 की एवरेज के साथ कुल 305 रन बनाए हैं। वहीं, इंग्लिश गेंदबाज कोहली को 7 बार अपना शिकार बनाने में कामयाब रहा है। टेस्ट मुकाबलों के दौरान एंडरसन ने अपनी गेंदबाजी से विराट कोहली को काफी परेशान भी किया है।