जलज सक्सेना (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। जबकि चौथा मुकाबला 6 नवंबर से खेला जा रहा है। रणजी ट्रॉफी में जलज सक्सेना ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 400 विकेट और 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जलज सक्सेना ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। ऑफ स्पिनर जलज सक्सेना ने उत्तर प्रदेश की टीम को अपने फिरकी में उलझा दिया।
जलज सक्सेना ने पहली पारी में पांच विकेट झटके। जलज ने आर्यन जुयाल को 23 रन, माधव कौशिक को 13 रनों पर आउट किया। उसके बाद सिद्धार्थ को 19, नीतीश राणा को 25 और पीयूष चावला को 10 रनों पर आउट करके अपना 29वां पांच विकेट हॉल पूरा किया। नीतीश राणा को आउट करते ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपना 400वां विकेट पूरा किया।
बीसीसीआई डोमेस्टिक के ट्विटर से जलज सक्सेना को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई। ट्वीट करते हुए लिखा कि जलज सक्सेना रणजी ट्रॉफी में 6000 रन और 400 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने। यह उनके लिए एक मील का पत्थर है।
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट से पहले मिलेगा भरपूर मौका, भारत को मिलेंगे सिर्फ 3 मैच
Milestone unlocked 🔓 A rare double ✌️ Jalaj Saxena becomes the first player to achieve a double of 6000 runs and 400 wickets in #RanjiTrophy 👏👏@IDFCFIRSTBank | @jalajsaxena33 pic.twitter.com/frrQIvkxWS — BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 6, 2024
जलज सक्सेना रणजी ट्रॉफी में 400 विकेट लेने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। पिछले सीजन के दौरान घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 9000 रन और 600 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने थे। जलज ने अब तक दो मैच में 50.50 की औसत से 101 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। इस दौरान उन्होंने चार पारियों में 13 विकेट लिए हैं।
जलज सक्सेना ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मध्य प्रदेश से की थी। 2005 में मध्य प्रदेश के डेब्यू किया था। उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए 4041 रन बनाए और 159 विकेट लिए। इसके बाद 2016-17 में जलज केरल की ओर से खेलने लगे। 143 फर्स्ट क्लास मैचेज में जलज ने 6795 रन बनाए हैं। इसमें 14 शतक और 33 अर्धशतक शामि है। जलज ने 452 विकेट भी चटकाए हैं। जिसमें 30 बार पांच विकेट और आठ बार दस विकेट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मिला अपना ग्राउंड, तीस वर्षों की लीज पर सरकार ने दिया मोइनुल हक स्टेडियम