जेडन सील्स (फोटो- @ICC)
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोस में दो टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। बारबाडोस में खेले जा रहे इस मुकाबले में गेंदाबाजों का जलावा देखने को मिल रहा है। इस मैदान की पिच गेंदबाजों को भरपूर सपोर्ट कर रही है। ये ही कारण है कि दो दिन के मुकाबले में दो दर्जन यानी 24 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके हैं।
दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज का पारी 190 रन में सिमट कर रह गई। वेस्टइंडीज के लिए पहला पारी में सबसे ज्यादा रन शाई होप ने बनाए। उन्होंने 48 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान रॉस्टन चेस ने 44 रन और अल्जारी जोसेफ ने अखिरी में 23 नाबाद रन बनाए। इसी बीच जेडल सील्ड की हरतक पर आईसीसी ने कड़ा एक्शन लिया है।
पहले दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को कैरेबियाई गेंदबाजों ने 180 रन ढेर कर दिया। इस दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेडन सील्ड ने वेस्टइंडीज के लिए अहम भूमिका निभाई थी। इसी बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के लिए कुछ ऐसा किया, जिसके बाद आईसीसी को बीच में आना पड़ा।
पहली पारी में कैरेबियाई गेंदबाज जेडन सील्स ने 5 आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके इन पांच विकेट में एक विकेट कप्तान पैट कमिंस का भी था। ऐसे में जब वो आउट हुए तो सील्स ने उन्हें ड्रेसिंग रूप में जाना का इशारा किया था। ऐसा करना आईसीसी के नियमों के खिलाफ है। इसी कारण अब आईसीसी ने सील्ड पर एक्शन लेते हुए 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है।
As the ebbs and flows continue in Barbados, a fast bowler has been punished for a breach of the ICC Code of Conduct.
More 👇#WTC25 | #WIvAUShttps://t.co/QKR2idZ86c
— ICC (@ICC) June 27, 2025
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज प्लॉप साबित हुए। यही कारण रहा कि वो इस दौरान 200 रन का भी आंकड़ा नहीं छू सकी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 180 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेडेन सील्स और शमर जोसेफ ने बेहतरीन गेंदबाजी की। जेडन सील्स ने 5 तो शमर जोसेफ ने 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।