भारत बनाम इंग्लैंड (फोटो- सोशल मीडिया)
इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त दे दी है। ऐसे में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच उसने अपने नाम कर लिया। लीड्स टेस्ट के पांचवे दिन इंग्लैंड और भारत के बीच मैदान पर तनाव देखा गया। इसके पीछे का कारण इंग्लैंड टीम के द्वारा मैदान की गई एक घटना है। आइए इस घटना पर नजर डालते हैं।
लीड्स टेस्ट का पांचवे दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा। इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बना लिए। ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों के पास बड़ी चुनौती खड़ी हो गई। जिसके बाद लंच से पहले आखिरी ओवर लेकर मोहम्मद सिराज आए।
इस ओवर के दौरान मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई। जिसके बाद मैदान का माहौल गर्म हो गया। हालांकि यह घटना टीम की रणनीति का हिस्सा थी, लेकिन इससे दोनों टीमों के बीच तनाव का माहौल पैदा हो गया। टीम इंडिया की रणनीति थी कि लंच से पहले इंग्लिश टीम पर दवाब बनाया जाए, ताकि इंग्लैंड के खिलाड़ी आउट हो सकें। ऐसे में सिराज अपने ओवर को जल्द पूरा करना चाह रहे थे।
अपने ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज तेजी से रनअप पर दौड़े और गेंद फेंकने के लिए आगे की तरफ बढ़े। ऐसे में सामने खड़े जैक क्रॉली जानबूझकर क्रीज से हट गए। उन्होंने ये जानबूझकर किया। ऐसा करने के पीछे उनकी मंशा टीम इंडिया को लंच से पहले एक ओवर न कराने पर थी। अपनी इस सोच पर वह कामयाब भी रहे। टीम इंडिया के लिए लंच से पहले सिराज का ओवर आखिरी साबित हुआ।
नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, जीता ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट का खिताब
जैक क्रॉली की इस घटना से टीम इंडिया ने अपनी नाराजगी दिखाई। वहीं, सिराज भी इंग्लिश बल्लेबाज की इस हरकत से नाखुश दिखे। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और सभी खिलाड़ियों को भी जैक क्रॉली की ये हरकत पसंद नहीं आई। फिर देखते ही देखते मैदान पर तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। इग्लैंड के खिलाड़ी की इस हरकत पर सोशल मीडिया में जमकर गुस्सा जाहिर किया जा रहा है। लोग इसे इंग्लैंड टीम की बेईमानी बता रहे हैं।