ईशान किशन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में असफल रहे। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, लेकिन किशन को टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में अब उनके करियर को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं।
दरअसल, भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का अंतिम और दूसरा मुकाबले कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलनी है। जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होने वाला है। जिसके लिए टीम की घोषणा हो गई है। इस सीरीज के लिए टीम में कई नए चेहरों को तरजीह दी गई है। लेकिन एक बार फिर ईशान किशन को नजरअंदाज कर दिया गया।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी जगह नहीं मिलने पर सबसे पहला सवाल अब ये बन गया है कि क्या अब ईशान किशन का करियर खत्म हो गया है? क्योंकि लगातार उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। जिसकी वजह से अब टीम इंडिया में उनकी वापसी काफी मुश्किल दिखाई दे रही है।
ऐसा माना जा रहा था कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वह टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे तब किशन को विकेटकीपर के रूप में जगह मिल सकती है। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं। उनके बजाए संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह मिली है।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
ईशान किशन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। उन्होंने आखिरी मुकाबला नवंबर 2023 में खेला था, जो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच था। उसके बाद से ही वह कोई भी मुकाबला भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं। हालांकि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में शामिल किया था, लेकिन उन्होंने यहां खेलने से मना कर दिया था।
इतना ही नहीं ईशान किशन को उसके बाद रणजी ट्रॉफी भी खेलने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उसे भी खेलने से ईशान किशन ने मना कर दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया था।
जानकारी के लिए बता दें कि ईशान किशन ने हाल ही में हुए बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। उसके बाद उन्होंने दलीप ट्रॉफी भी खेली थी। अब वह ईरानी कप में भी खेलने वाले हैं। ऐसे में अब कई लोगों का मानना है कि अब वह केवल आईपीएल और घरेलू क्रिकेट ही खेलते दिखाई देने वाले हैं।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।