ईशान किशन (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: भारत के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन काफी लंबे समय से भारतीय टीम से दूर हैं। हालांकि इस समय वह घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी कर चुके हैं। जहां वह अपना जबरदस्त खेल भी दिखा रहे हैं। जिसके देखकर उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं। उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की तरफ से खेलते हुए शानदार खेल दिखाया।
15 अगस्त को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के शंकर नगर स्थित इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में ईशान किशन ने धमाल मचाया है। उन्होंने अपनी लाजवाब विकेटकीपिंग से सबका दिल जीत लिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Our kaptaan sahab took 3 superb catches today & JK bowlers conceeded only 225 runs in 90 overs with 8 wickets 😎💯#BuchiBabuTournament pic.twitter.com/kdXLvhuT1k — RS (@vividrs18) August 15, 2024
ईशान किशन बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी विकेटकीपिंग से काफी अच्छा प्रभाव डाला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशान विकेट किस तरह शानदार कैच ले रहे हैं। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले सीजन में ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी के कुछ मुकाबले खेलने से मना कर दिया था। जिसकी वजह से बीसीसीआई ने उन्हें अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जिसके बाद से ही वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। हालांकि उन्होंने आईपीएल जरुर खेला है।
यह भी पढ़ें- मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने का मिल रहा इनाम, जमकर हो रही पैसों की बरसात
ईशान ने आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए खेला था। हालांकि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और टी20 टीम में भी शामिल किया गया था, लेकिन लगातार यात्रा के कारण मानसिक थकान होने की वजह से उन्होंने उस सीरीज से नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद से ही वह टीम से बाहर हैं।
वहीं अब बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने का निर्देश दिया है। जिसका मतलब है कि हर खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है। हालांकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को घरेलू क्रिकेट खेलने से छूट मिली है।