स्मृति मंधाना और इशान किशन (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारतीय टीम के दो नायब सितारे का आज 18 जुलाई को जन्मदिन है। भारतीय पुरुष टीम के इशान किशन और महिला टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना का जन्मदिन है। इशान किशन ने एक समय भारतीय टीम में जगह बना ली थी लेकिन 2024 के शुरुआत से बाद से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं स्मृति मंधाना अब भारतीय महिला टीम की कप्तान बनने की कगार पर हैं। दोनों खिलाड़ियों का जन्मदिन आज 18 जुलाई को है।
इस अवसर पर हम इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं। इनका सफर कैसा रहा है। स्मृति मंधाना की बात करें तो वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सर्वाधिक प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं। वह बाएं हाथ से आक्रामक बल्लेबाजी करती हैं और टीम के लिए पारी की शुरुआत करती हैं। मंधाना तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।
18 जुलाई 1996 को मुंबई में जन्मी मंधाना ने 5 अप्रैल 2013 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था। वह 7 टेस्ट, 103 वनडे और 149 टी20 खेल चुकी हैं। उन्होंने टेस्ट में 2 शतक सहित 629 रन, वनडे में 11 शतक सहित 4,501 रन और टी20 में 1 शतक और 31 अर्धशतक लगाते हुए 3,982 रन बनाए हैं।
मंधाना विमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी की कप्तान हैं और टीम को खिताब दिला चुकी हैं। हरमनप्रीत कौर के बाद वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। वह हरमन की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी सफलतापूर्वक करती रही हैं।
अब बात करते हैं इशान किशन की। इशान का जन्म 18 जुलाई 1998 को पटना, बिहार में हुआ था। इशान ने एक समय अपनी पहचान देश के बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज में बना लिया था। वह भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 में वह टीम इंडिया का हिस्सा थे। उस समय माना जा रहा था कि किशन लंबे समय के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। लेकिन, 2024 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्हें टी20 में मौका नहीं दिया गया। टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने टीम से ब्रेक मांगा। बीसीसीआई ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए टीम से ड्रॉप कर दिया।
यह भी पढ़ें: अदिति चौहान ने फुटबॉल से लिया संन्यास, 17 साल के करियर को कहा अलविदा
इसके बाद घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी वह टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। घरेलू सत्र में 2025-26 में अच्छा प्रदर्शन कर वे फिर से टीम इंडिया में वापसी की तलाश में हैं। इशान किशन एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और तीनों ही फॉर्मेट में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने की क्षमता उन्हें खास बनाती है।
किशन के नाम वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में उन्होंने 126 गेंद में दोहरा शतक लगाया था और 131 गेंद में 210 रन की पारी खेली थी। भारत के लिए किशन ने 2 टेस्ट में 1 अर्धशतक लगाते हुए 78 रन, 27 वनडे में एक शतक लगाते हुए 933 और 32 टी20 में 6 अर्धशतक लगाते हुए 796 रन बनाए हैं। (आईएएनएस)