आईपीएल ट्रॉफी (फोटो-सोशल मीडिया)
IPL 2026 To Be Played From March 26 To May 31: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन आज 16 दिसंबर को अबु धाबी में होगा। इस ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूती करने के चुनिंदा खिलाड़ियों पर बोली लागाएगी। अक्शन से पहले आईपीएल के शुरू होने के तारीख का ऐलान हो गया है। आईपीएल 2026 का मुकाबला 26 मार्च से 31 मई तक खेला जाएगा।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (BCCI) ने आईपीएल 2026 के मिनी-ऑक्शन से पहले अबू धाबी में हुई मीटिंग के दौरान सभी फ्रेंचाइजियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। बीसीसीआई ने बताया कि आईपीएल 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी। वहीं इसका फाइनल 31 मई को खेला जाएगा। हालांकि, यह साफ नहीं है कि सीजन का पहला मैच और फाइनल बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा या नहीं।
IPL की परंपरा के अनुसार, सीजन का पहला मुकाबला और फाइनल मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन की होम ग्राउंड पर आयोजित किया जाता है। लेकिन इस बार आरसीबी के खिताब जीतने के बाद विजय परेड के दौरान हुई भगदड़ में 10 से अधिक लोगों की मौत के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े इवेंट के आयोग्य घोषित कर दिया है। ऐसे में यह अभी तक आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं है कि IPL 2026 में RCB अपने घरेलू मुकाबले इसी वेन्यू पर खेलेगी या नहीं।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 मेगा ऑक्शन का बड़ा खेला! 10 टीमों की रिटेन-रिलीज लिस्ट आउट, देखें पर्स में हैं कितने करोड़?
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, IPL सीजन 19 (IPL 2026) की तारीखों की जानकारी लीग के CEO हेमांग अमीन ने मंगलवार को नीलामी से पहले आयोजित एक ब्रीफिंग के दौरान दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि परंपरा के मुताबिक पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन के शहर में होना चाहिए, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम की उपलब्धता अब भी अनिश्चित बनी हुई है। हालांकि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को राज्य सरकार से IPL मैचों के आयोजन के लिए सशर्त मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन यह अनुमति तय सुरक्षा और संरक्षा मानकों को पूरा करने पर निर्भर करेगी।
इस बीच, IPL 2026 की नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 369 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। BCCI ने पिछले सप्ताह 350 खिलाड़ियों की सूची जारी की थी, लेकिन क्रिकबज के अनुसार इसमें 19 नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया है।
नई सूची में शामिल खिलाड़ियों में त्रिपुरा के मणिशंकर मुरा सिंह, मलेशिया के वीरनदीप सिंह, हैदराबाद के चामा मिलिंद, कर्नाटक के केएल श्रीजीत, दक्षिण अफ्रीका के ईथन बॉश, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन, पूर्व RCB खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा, उत्तराखंड के राहुल राज नामला, झारखंड के बल्लेबाज़ विराट सिंह, मध्य प्रदेश के त्रिपुरेश सिंह, दक्षिण अफ्रीका के काइल वेरेन, जिम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुजरबानी, न्यूज़ीलैंड के बेन सियर्स, राजेश मोहंती और स्वास्तिक सामल शामिल हैं। इसके अलावा ओडिशा से सारांश जैन, आंध्र प्रदेश से सूरज संगाराजू और हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल को भी नीलामी सूची में जगह दी गई है।