वीरेंद्र सहवाग (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन जितना अच्छा है, उतना खराब टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन है। जिसकी वजह से हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है। ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने मैक्सवेल को लेकर तीखा बयान दे दिया है।
दरअसल, वीरेंद्र सहवाग और ग्लेन मैक्सवेल के बीच अनबन की खबरें समय-समय पर सुर्खियों में आ ही जाती है। ऐसा कहा जाता है कि सहवाग और मैक्सवेल के बीच रिश्ते तब खराब हुए जब सहवाग पंजाब किंग्स के मेंटर थे और वो कप्तान। इसी समय दोनों के बीच लड़ाई हुई और उनके रिश्ते खराब हो गए। जिसके बाद सहवाग ने मैक्सवेल को लेकर कई तरह के बयान दे चुके हैं।
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सहवाग ने मैक्सवेल समेत विदेशी क्रिकेटरों पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि विदेशी खिलाड़ी यहां छुट्टियां मनाने आते हैं और छुट्टियां मनाकर चले जाते हैं। उनके इस बयान पर काफी बवाल मचा हुआ है।
क्रिकबज के एक शो पर चर्चा करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “मुझे लगता है कि ग्लेन मैक्सवेल और लियाम लिविंगस्टोन में खेलने की भूख खत्म हो गई है। वे यहां छुट्टियां मनाने आते हैं, छुट्टियां मनाकर चले जाते हैं। टीम के लिए लड़ने का जज्बा अब उनमें नहीं दिखता। वे सिर्फ जीतने की बात करते हैं, लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं करते।”
इतना ही नहीं सहवाग ने आगे कहा कि उन्होंने कई विदेशी खिलाड़ियों के साथ काम किया है जो टीम के लिए टूर्नामेंट जीतना चाहते थे, लेकिन उन्हें मैक्सवेल और लिविंगस्टोन में ऐसी कोई भूख नजर नहीं आती है।
साथ ही सहवाग ने डेविड मिलर की तारीफ करते हुए कहा, “पंजाब किंग्स के नेट सेशन के दौरान डेविड टर्निंग पिच तैयार करने में योगदान देते थे। वह स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अभ्यास करके खुद को परिस्थितियों के अनुकूल ढालने की कोशिश करते थे।”
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि वीरेंद्र सहवाग पहले भी ग्लेन मैक्सवेल के लिए तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया है। एक बार तो उन्होंने मैक्सवेल को ’10 करोड़ रुपये का चीयरलीडर’ कहा था। साल 2020 में सहवाग ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पर बहुत ज्यादा शराब पीने और सिर्फ गोल्फ पर ध्यान देने का आरोप भी लगाया था।