सिराज ने लिया ट्रेविस हेड का विकेट (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में आज 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जहां, पहले ही ओवर में हैदराबाज को करारा झटका लगा है। पहले ओवर में ही डीएसपी मोहम्मद सिराज ने एसआरएच के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को अपने गिरफ्त में ले लिया है।
गुजरात ने शानदार गेंदबाजी की शुरुआत की है। पारी के पहले ही ओवर में सिराज ने ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाकर गुजरात की टेंशन कई हद तक खत्म कर दी है। क्योंकि, सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड गुजरात के लिए सबसे बड़ी टेंशन में से एक हैं। उनका विकेट गिरना काफी जरूरी था। ऐसे में सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए हेड को 5 गेंदों में 8 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है।
दरअसल, हर कोई देखना चाहता था कि हेड किस तरह से सिराज का सामना करेंगे और उनके खिलाफ कैसे शॉट्स खेलेंगे। उन्होंने शुरुआत तो काफी शानदार की। पहले ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर उन्होंने सिराज के खिलाफ चौका भी जड़ा, लेकिन छठवीं गेंद पर वह शॉट खेलने के चक्कर में साई सुदर्शन को अपना कैच थमा बैठे और सस्ते में ही पवेलियन लौट गए।
Siraj ➕ Early Breakthrough 🟰 Perfect Combo for #GT 💙#SRH are 24/1 after 3 overs.
Updates ▶ https://t.co/Y5Jzfr6Vv4#TATAIPL | #SRHvGT | @mdsirajofficial | @gujarat_titans pic.twitter.com/7fe2MAJ2JZ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
बता दें कि सिराज बनाम ट्रेविस हेड देखने में फैंस को काफी मजा आता है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दोनों के बीच टशन भी देखने मिली थी। जिसके बाद से ही दोनों के बीच गजब की राइवलरी देखने मिलती है। फैंस भी दोनों को देखना काफी पसंद करते हैं। यहां भी कुछ ये ही आलम था, लेकिन इस मैच में सिराज की जीत हुई।
First Travis Head, then Abhishek Sharma
Siraj completes 1️⃣0️⃣0️⃣ IPL wickets at Hyderabad 🔥🔥🔥🔥#MohammadSiraj #Siraj #TravisHead #Head #AbhishekSharma #SRHvsGT #IPL2025pic.twitter.com/Cym0k5oTHF
— CREX (@Crex_live) April 6, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि हैदराबाद के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। इस आईपीएल में टीम का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। SRH ने 4 मुकाबलों में अब तक केवल एक ही मैच जीत पाई है, जबकि गुजरात ने अब तक तीन मैच खेले हैं और दो में जीत दर्ज की है।
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंडु मेंडिस, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुबमन गिल, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, इशांत शर्मा।