पंजाब किंग्स (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपना रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया है। पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन करके सभी को चौका दिया है। उन्होंने कई बड़े नामों को जाने दिया है। अब पंजाब की टीम सबसे ज्यादा पैसे के साथ मेगा ऑक्शन में बोला लगाने उतरेगी। पंजाब किंग्स की नजरें ऋषभ पंत पर रहेगी।
120 करोड़ का पर्स सभी टीमों को दिया गया था, जिसमें सभी टीमें लगभग 50-60 लेकर ऑक्शन में आएगी। वहीं पंजाब की टीम 110.5 करोड़ लेकर ऑक्शन में उतरेगी। पंजाब किंग्स ने केवल दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसके लिए उन्होंने 9.5 करोड़ खर्च किए। शशांक सिंह को 5.5 करोड़ और प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ में अपने साथ बरकरार रखा है। पंजाब किंग्स ऑक्शन में सभी टीमों को दांव खराब कर सकती है। पंजाब के पास 4 राइट टू मैच कार्ड भी बचा है। वो उसे इस्तेमाल कर सकती है।
पंजाब की टीम इस बार कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों को शामिल करके टीम बना सकती है। इसमें सबसे पहला नाम ऋषभ पंत का आ रहा है। पंजाब किंग्स का कोच रिका पोंटिंग को बनाया गया है। पोंटिंग और ऋषभ पंत की अच्छी बनती है। ऐसे में पंजाब चाहेगी कि पंत को किसी भी हाल में अपने साथ जोडे़।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Retention: टीमों ने छोड़ा इन दिग्गज खिलाड़ियों का साथ, अब ऑक्शन में होगी पैसों की बरसात