जसप्रीत बुमराह (फोटो सोर्स: पीटीआई)
नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस (एमआई) ने आगामी सत्र के लिए अपने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। मुंबई इंडियंस ने अपनी कोर टीम को बनाए रखने के लिए रणनीतिक कदम उठाए हैं। फ्रैंचाइज़ी ने पांच प्रमुख खिलाड़ियों, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा को बनाए रखने की घोषणा की है। यह निर्णय एमआई के अपने विरासत को बचाए रखने व फिर से खिताब जीतने की रेस में बने रहने के लिए एक मजबूत कोर ग्रुप बनाए रखने की कोशिश की है।
– जसप्रीत बुमराह: 18 करोड़ रुपये
– रोहित शर्मा: 16.3 करोड़ रुपये
– सूर्यकुमार यादव: 16.35 करोड़ रुपये
– हार्दिक पांड्या: 16.35 करोड़ रुपये
– तिलक वर्मा: 8 करोड़ रुपये
मुंबई ने जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़ दिया। वहीं सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा को 16.3 करोड़ दिया है। वहीं तिलक वर्मा को 8 करोड़ रुपए देकर अपने साथ बनाए रखा। पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने पर उनके पर्स से 75 करोड़ रुपए कट गए हैं। अब वो ऑक्शन में केवल 45 करोड़ के पर्स के साथ उतरेंगे। जिसमें केवल एक राइट टू मैच कार्ड होगा।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Retention: मुंबई इंडियंस ने रोहित और हार्दिक को फिर किया रिटेन, इन धुरंधरों को किया टॉप-5 में शामिल
इसके अलावा, MI ने कई उल्लेखनीय खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है, जिनमें ईशान किशन, टिम डेविड, दिलशान मधुशंका, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद नबी, नेहल वढेरा और डेवाल्ड ब्रेविस शामिल हैं। बताया जा रहा है कि MI नीलामी में एक अनकैप्ड खिलाड़ी पर अपने एक राइट-टू-मैच विकल्प का उपयोग कर सकता है, जो उनकी आगामी बोली में एक रणनीतिक पहल होगी।
डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, टिम डेविड, हार्विक देसाई, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएट्जी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका।
यह भी पढे़ं: IPL 2025: पंजाब किंग्स के नए कप्तान होंगे ऋषभ पंत! इन तीन वजहों से साफ हुई तस्वीर