RCB-KKR मैच पर बारिश का साया (Image- Social Media)
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद IPL 2025 का आगाज एक बार फिर होने जा रहा है। 17 मई यानी आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी आफत खड़ी हो गई है, क्योंकि इस मुकाबले पर काले बादल छा गए हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार को खेले जाने वाले बेंगलुरू और कोलकाता के मैच में बारिश हो सकती है।
बेंगलुरु और कोलकाता के बीच होने वाले इस मैच में अगर बारिश आती है तो यह मैच रद्द हो सकता है। इसके बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दिया जा सकता है। अगर बारिश कुछ ही समय के लिए होती है तब इस मैच में ओवरों को कम किया जा सकता है। लिमिटेड ओवर मैच कराने से भी कोलकाता और बेंगलुरु के मुकाबले का निर्णय निकाल सकता है।
आरसीबी और केकेआर के मैच के दौरान तेज तूफान आ सकता है। बेंगलुरु में शनिवार शाम से देर रात तक हल्की से भारी बारिश तक होने की संभावना है। कर्नाटक में भारी तूफान के साथ कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने का भी अनुमान जताया जा रहा है।
दोनों टीमों के बीच कुल 35 मुकाबले हुए हैं। जिसमें 20 मैच केकेआर ने जीते हैं। वहीं 15 मुकाबले में आरसीबी ने जीत हासिल की है। आरसीबी की टीम इस आंकड़े को सुधारने की कोशिश करेगी। आरसीबी के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि वो इस आंकड़े को कम करने में सफल रहेगी।
अब IPL 2025 नहीं खेलेंगे रजत पाटीदार और जोश हेजलवुड? RCB के डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम/लुंगी एनगिडी, यश दयाल
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे/वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती