जोश हेजलवुड (सोर्स- जोश हेजलवुड/एक्स)
मुल्लांपुर: आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को महज 101 रन पर ऑलआउट कर दिया। आरसीबी की ओर से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन जोश हेजलवुड ने किया। उन्होंने 21 रन देकर 3 विकेट झटके और पंजाब की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
हेजलवुड ने इस मैच में जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर और अजमतुल्लाह उमरजई को आउट किया। इसके साथ ही वो आरसीबी के पहले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल प्लेऑफ में दो बार तीन या उससे ज्यादा विकेट लिए हों। इससे पहले यह उपलब्धि सिर्फ अनिल कुंबले के नाम थी।
हेजलवुड चोट के कारण पिछले दो मैच नहीं खेल पाए थे, जिनमें आरसीबी ने 220 से ज्यादा रन लुटाए थे। लेकिन उनकी वापसी ने टीम की गेंदबाज़ी को काफी मजबूत बना दिया। उनकी गेंदबाज़ी का असर बाकी गेंदबाज़ों पर भी दिखा।
Into the final. pic.twitter.com/TqOABT0jd7
— Josh Hazlewood (@HOFFHazlewood) May 29, 2025
यश दयाल, जो पिछले कुछ मैचों में महंगे साबित हुए थे, उन्होंने इस मैच में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने भी एक विकेट लिया। वहीं युवा गेंदबाज़ सुयश शर्मा ने भी कमाल करते हुए 17 रन देकर 3 विकेट झटके और अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
विराट कोहली हुए Wild तो शरमा गईं अनुष्का र्शमा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन, देखें वीडियो
पंजाब की टीम सिर्फ 85 गेंदों में ऑलआउट हो गई। यह प्लेऑफ में पंजाब का अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले प्लेऑफ में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स के नाम था, जो 2010 में आरसीबी के खिलाफ बना था। दिल्ली कैपिटल्स भी 2008 में राजस्थान के खिलाफ 87 रन पर सिमट चुकी है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस जीत के साथ ही आरसीबी अब आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। पहले से ही आरसीबी को इस बार की ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जाता रहा है। ऐसे में अब वह ट्रॉफी से महज एक जीत दूर है।