आरसीबी बनाम सीएसके (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला आज यानी शनिवार 3 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी बनाम सीएसके मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा, जबकि दोनों कप्तान- रजत पाटीदार और एमएस धोनी टॉस के लिए सात बजे मैदान पर उतरेंगे।
फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ फैंस इस आशंका से थोड़े भावुक भी हैं कि ये कोहली और धोनी का आईपीएल में आखिरी मुकाबला हो सकता है। दरअसल, क्रिकेट के गलियारों में धोनी के आईपीएल रिटायरमेंट की चर्चा है, जिस तरह से टीम का प्रदर्शन इस सीजन रहा है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अब धोनी इस रंग-बिरंगी लीग को अलविदा कह देंगे।
बेंगलुरु में पिछले 2-3 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे वहां रहने वाले लोग इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि आज बारिश होगी या नहीं। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, दोपहर या शाम के समय बेंगलुरु में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। बेंगलुरु के मौसम को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए बेंगलुरु के लिए येलो अलर्ट चेतावनी जारी की है।
एक्यूवेदर के अनुसार, सीएसके बनाम आरसीबी मैच में 7 से 9 बजे के बीच बारिश होने की अधिक संभावना है। इसका मतलब है कि बारिश की वजह से ओवरों में कटौती हो सकती है। चिन्नास्वामी का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है, अगर समय रहते बारिश रुक जाती है तो फैंस को कम से कम 5-5 ओवर का मैच जरूर देखने को मिलेगा।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए उपयुक्त मानी जाती है। यहां बल्लेबाज खुलकर रन बनाते हैं। पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। छोटा मैदान होने की वजह से यहां चौके-छक्के भी खूब देखने को मिलते हैं। हालांकि, यहां गेंदबाजों के लिए भी मदद है। बेंगलुरु में स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं। आईपीएल में इस मैदान पर अब तक 99 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मैच जीते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 53 मैच जीते हैं। 4 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं। इसमें से सीएसके ने 21 और आरसीबी ने 12 मैच जीते हैं। एक मैच में कोई नतीजा नहीं निकला। चेन्नई का पलड़ा बेंगलुरु पर भारी रहा है। इस सीएसके की टीम लय में नहीं है तो वहीं आरसीबी घर पर केवल एक मैच जीती है। इस लिहाज से रोमांचक मैच की उम्मीद की जा रही है।
आरसीबी: जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।
सीएसके: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), खलील अहमद, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, अंशुल कंबोज।