श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या (सोर्स- सोशल मीडिया)
जयपुर: आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। प्लेऑफ की रेस और भी ज्यादा रोमांचक हो गई है। अब जंग प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 की जगह के लिए है। जहां आज ये जंग मुंबई इंडियंस और पंडाब किंग्स के बीच देखने मिलने वाली है। यह मैच शाम 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाला है।
यह मैच मुंबई और पंजाब दोनों के लिए काफी अहम होने वाला है। दोनों ही टीमें एक दूसरे को पटखनी देने की हर मुमकिन कोशिश में रहेगी, क्योंकि आज जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वो टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर लेगी। ऐसे में चलिए जानते हैं इस मुकाबले के जुड़ी अहम जानकारियों के बारे में विस्तार से…
जहां तक जयपुर की पिच की बात है तो यहां बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है। इस सीजन में अब तक सात पारियों में स्कोर 200 के पार पहुंच चुका है, जिससे पता चलता है कि पिच पर रन बनाना आसान है। गेंदबाजों को मदद जरूर मिलती है, लेकिन ऐसा शुरुआत में होता है। फिर अगर गेंदबाज कुछ विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो विरोधी टीम पर दबाव बना सकते हैं।
वहीं, सोमवार को जयपुर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है। तापमान धीरे-धीरे 37 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा, जबकि मैदान पर यह थोड़ा कम महसूस हो सकता है।
मुंबई और पंजाब के आईपीएल में रिकॉर्ड देखकर पता चलता है कि मुंबई का दबदबा रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 32 मैच खेले गए हैं, जिनमें से मुंबई ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब ने 15 मैच जीते हैं।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकलटन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह।
माही ने विराट पर किया एहसान! गुजरात को मात देकर आसान की RCB की राह, मिलेगी टॉप-2 जगह?
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस, श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जेनसन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह।