मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुल्लांपुर: पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। 9 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी ने फाइनल में एंट्री की है। जिसके बाद आज शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच करो या मरो वाला मुकाबला होने वाला है। हालांकि, इस मैच से पहले मुंबई के खेमे में टेंशन का माहौल होगा।
दरअसल, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस से आज 30 मई को भिड़ने वाली है। यह रोमांचक मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस बार मुंबई ने जबरदस्त वापसी की है। टीम की शुरुआत काफी खराब हुई थी, लेकिन टीम अब शानदार फॉर्म है।
हालांकि, इस साल एलिमिनेटर में मुंबई का सफर खत्म हो सकता है। एमआई का छठी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह सकता है, क्योंकि उसकी भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होने वाली है और आंकड़े खुद इसके गवाह बन रहे हैं।
कहानी कुछ ऐसी है कि आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इन सात में से मुंबई ने सिर्फ 2 बार ही जीत हासिल की है। यानी गुजरात टाइटंस ने 5 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। इस साल भी खेले गए दो मैचों में शुभमन गिल की सेना ने जीत हासिल की है।
अब अगर इस रिकॉर्ड पर नजर डालें तो एलिमिनेटर मुकाबले में एमआई की राह आसान नहीं होगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अगर मुंबई को गुजरात से पार पाना है तो उसे कुछ खास प्रदर्शन करना होगा। आईपीएल 2025 में खेले गए पहले मैच में गुजरात ने मुंबई को 36 रनों से हराया था, जबकि एक मैच में गुजरात ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।
RCB ऑन टॉप! पलट दिया IPL प्लेऑफ का इतिहास, पंजाब किंग्स को बार-बार दर्द देगी ये हार
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। साई सुदर्शन और शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला है। सुदर्शन इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 14 मैचों में 52 की औसत और 155 की स्ट्राइक रेट से 679 रन बनाए हैं। वहीं गिल ने भी 54 की औसत और 156 की स्ट्राइक रेट से 649 रन बनाए हैं।