दिल्ली कैपिटल्स की बस फैंस के बीच फंसी (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में आज 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां दिल्ली के खिलाड़ी मैदान पर आने से पहले फैंस के बीच फंस गई। मुकाबले का उत्साह इतना था कि टीम का बस ड्राईवर हॉर्न बजाता रहा, लेकिन भीड़ हटने का नाम नहीं ले रही थी।
मैच से पहले फैंस बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर गए। जिसकी वजह से डीसी टीम की बस को आज अलग रास्ते से स्टेडियम में प्रवेश मिला। इसके बाद स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। बस करीब 5 मिनट तक भीड़ में फंसी रही।
दरअसल, लखनऊ और दिल्ली इस सीजन में दूसरी बार भिड़ रहे हैं। इससे पहले जब दोनों इस सीजन में खेले थे, तो दिल्ली ने लखनऊ से जीत छीन ली थी। उस मैच में आशुतोष शर्मा का बल्ला चमका था, लेकिन इस बार लखनऊ की टीम पहले से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में आज लखनऊ की नजर पिछली हार का बदला लेने पर होगी, जबकि दिल्ली जीत की राह पर बने रहने के लिए संघर्ष करेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से लखनऊ के होम ग्राउंड यानी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो गया है। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
आंकड़ों पर ध्यान दें तो LSG ने अब तक इकाना स्टेडियम में 18 मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 9 मैच जीते हैं और 8 मैच हारे हैं। इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है। इस मैदान पर LSG का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203 रन रहा है। DC ने इस मैदान पर 2 मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 1 मैच गंवाया है और 1 जीता है। DC का यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर 170 रन रहा है।
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार।