अजिंक्य रहाणे (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में आज 53वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला है। यह मैच केकेआर के लिए काफी अहम होने वाला है। राजस्थान तो पहले ही आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो गई है, लेकिन केकेआर के पास अभी भी मौका है, जिसके लिए उन्हें ये मैच जीतना ही होगा। ऐसे में इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास क्रिस गेल को पछाड़ने का मौका है।
राजस्थान के खिलाफ केकेआर को अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे से भी काफी उम्मीदें होंगी, जो इस सीजन 300 रन बनाने के बेहद करीब हैं। उन्होंने इस सीजन 10 मैचों की 9 पारियों में करीब 150 के स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए हैं। अब अजिंक्य रहाणे राजस्थान के खिलाफ बल्ले से कमाल करना चाहेंगे, ताकि उनकी टीम प्लेऑफ की रेस में बनी रहे। इस दौरान उनके निशाने पर एक खास रिकॉर्ड होगा।
दरअसल, अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में अब तक 195 मुकाबले की 180 पारियों में 4939 रन बनाए हैं। लेकिन, आज अगर रहाणे राजस्थान के खिलाफ 61 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे। इतना ही नहीं वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रिस गेल और रॉबिन उथप्पा को पीछे छोड़ देंगे।
रहाणे अगर 61 रन बना ले तो वह आईपीएल में 5000 रन का बड़ा आंकड़ा छूने वाले 9वें बल्लेबाज होंगे। अब तक आईपीएल में सिर्फ 8 बल्लेबाज ही यह खास उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, एमएस धोनी, एबी डिविलियर्स और केएल राहुल शामिल हैं।
खेल जगत की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर अब तक 10 में से सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई है जबकि 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। अंक तालिका में केकेआर फिलहाल 9 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।