RCB को चैंपियन बनाने के लिए बना था गजब का संयोग
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का खिताब जीतने के लिए पंजाब किंग्स को हरा दिया। इसके साथ ही आईपीएल को अपना 8वां चैंपियन मिल गया। इस मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 190 रन का स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस स्कोर का बचाव कर लिया। 18 साल के सूखे को खत्म करने के बाद विराट कोहली को भावुक देखा गया।
आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को हुआ। आरसीबी ने पंजाब को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। 3 जून 2025 की तारीख से विराट कोहली का खास कनेक्शन है। बता दें 3 जून यानी 03-06-2025 को योग (3+6+2+0+2+5) कुल 18 होता है, जो विराट कोहली की जर्सी का भी नंबर है। वहीं इस साल आईपीएल का 18वां सीजन भी था। इसलिए इस बार ये संयोग विराट कोहली के लिए बहुत गजब का था।
आरसीबी ने खिताबी मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। इसके बाद बाउंड्री पर खड़े विराट कोहली को भावुक हो गए। विराट कोहली आरसीबी के साथ आईपीएल की शुरुआत से ही बने हुए हैं। वर्तमान में वो इस टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। ऐसे में जब आरसीबी ने आईपीएल 2025 के खिताब को अपने नाम किया तो उनकी आखों में आंसू आ गए।
पीबीकेएस ने प्रियांश आर्य (24) और प्रभसिमरन सिंह (26) की सलामी जोड़ी के साथ पांच ओवर में 43 रन जोड़कर ठोस शुरुआत की। हालांकि, आरसीबी ने महत्वपूर्ण मौकों पर झटके देना जारी रखा, यहां तक कि क्रुणाल पांड्या ने एक छोर पर उन्हें शांत रखा, चार ओवरों में शानदार स्पेल दिया जिसमें उन्होंने सिर्फ 17 रन दिए और प्रभसिमरन और जोश इंगलिस (39) के दो महत्वपूर्ण विकेट लिए।