चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला जाएगा। यह मुकाबला शनिवार 5 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे से चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई इस मुकाबले को जीतकर जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। वहीं दिल्ली की टीम अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन मुकाबलों में अबतक एक जीत ही हासिल कर सकी है। चेन्नई सुपर किंग्स एक जीत के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम दो मुकाबले में दो जीत के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। चैंन्नई की टीम इस मुकाबले को जीत पर अंक तालिका में सुधार करने की कोशिश करेगी। वहीं दिल्ली इस मुकाबले में जीत के साथ टॉप पर पहुंच सकती है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद लग सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनरों को मदद मिलनी शुरू हो जाएगी। पिछले सीजन में यहां औसत स्कोर 170 रन था, लेकिन इस बार स्कोर 180-190 तक जा सकता है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद हो सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के दौरान चेन्नई में मौसम थोड़ा बादलदार रहेगा लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान 26 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इसका मतलब है कि फैंस पूरे 40 ओवर तक मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।
आईपीएल में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां फिलहाल चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। चेन्नई और दिल्ली के बीच अब तक आईपीएल में 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से CSK को 19 मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं 11 मौकों पर दिल्ली ने बाजी मारी है। इन आंकड़ों को देखकर यह साफतौर पर पता चल रहा है कि, यहां चेन्नई का पलड़ा भारी है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, सैम करन, विजय शंकर, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11: जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।