सोर्स- सोशल मीडिया
अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपने अंतिम चरण में है। इसका फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाना है। ऐसे में सभी के मन में ये सवाल तो जरूर आ रहा होगा कि आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में क्या-क्या होने वाला है? तो आपको ये जानकार गर्व महसूस होगा कि समापन समारोह में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जाएगा।
आईपीएल 2025 फाइनल मैच 3 जून को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इससे पहले यहां समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जाएगा। साथ ही भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
29 मई से आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मैच शुरू होंगे। 29 तारीख को मुलनपुर में होने वाले क्वालीफायर 1 की विजेता पहली फाइनलिस्ट टीम होगी, जो अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। इसके बाद 30 मई को मुलनपुर में एलिमिनेटर मैच होगा, जिसकी विजेता टीम क्वालीफायर 2 खेलने के लिए अहमदाबाद रवाना होगी और हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी।
वहीं, क्वालीफायर 2 एक जून को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी विजेता टीम दूसरी फाइनलिस्ट होगी। खिताबी भिड़ंत 3 जून को अहमदाबाद में होगी, जिससे पहले यहां समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न आईपीएल फाइनल में मनाया जाएगा, जिसके लिए बीसीसीआई ने खास मेहमानों को आमंत्रित किया है।
बीसीसीआई ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, चीफ ऑफ नेवी स्टाफ और चीफ ऑफ एयर स्टाफ को समापन समारोह के लिए आमंत्रित किया है।
शशांक सिंह बने प्रेडिक्शन बाबा! पंजाब किंग्स को लेकर की भविष्यवाणी हुई सच- देखें VIDEO
जानकारी के लिए बता दे कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा था, जिसे 17 मई से फिर से शुरू किया गया। स्वदेश लौटे ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए भारत लौट आए।
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में चलाया गया था। जिसके तहत पाकिस्तान में बसे 9 आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया था। हालांकि, भारतीय सेना, रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री ने ये साफ कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। भारत आतंकी हमले को अब बर्दाश्त नहीं करने वाला है।