IOC भारत में तलाश कर रही हैं मजबूत पार्टनर (फोटो- सोशल मीडिया)
Indian Olympic Fans Cricket: लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी होने जा रही है। 128 साल बाद ओलंपिक खेलों में यह रोमांचक खेल दोबारा शामिल किया गया है। इस फैसले से इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) की अध्यक्ष क्रिस्टी कॉवेंट्री बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट का ओलंपिक में आना भारतीय फैंस और ओलंपिक खेलों के बीच मजबूत संबंध बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
क्रिस्टी कॉवेंट्री ने कहा कि क्रिकेट के ओलंपिक में शामिल होने से भारत जैसे बड़े खेल प्रेमी देश के साथ ओलंपिक का रिश्ता और गहरा होगा। उन्होंने कहा कि “क्रिकेट का ओलंपिक में लौटना भारतीय फैंस के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करेगा और दोनों के बीच का गैप खत्म करेगा।”
उन्होंने बताया कि आईओसी इस वक्त भारत में खेलों के टेलीकास्ट के लिए सही मीडिया पार्टनर की तलाश कर रही है। उनका मानना है कि भारत जैसे विशाल देश में सही पार्टनर मिलने से ओलंपिक की पहुंच गांव-गांव तक हो सकती है।
भारत ने हाल ही में 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए क्रिस्टी ने कहा कि क्रिकेट की वापसी से भारत और ओलंपिक के बीच एक नया रिश्ता बनेगा। उन्होंने कहा, “लॉस एंजिलिस ओलंपिक-2028 में क्रिकेट की एंट्री भारतीय फैंस को खेलों के इस महाकुंभ से और करीब लाएगी।”
क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में टी20 फॉर्मेट में शामिल किया गया है। आखिरी बार क्रिकेट 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था, यानी पूरे 128 साल बाद यह खेल ओलंपिक मंच पर लौट रहा है। इस बार महिला और पुरुष, दोनों वर्गों में मुकाबले होंगे।
आईओसी अध्यक्ष ने आगे कहा कि संगठन का लक्ष्य ऐसी साझेदारियां बनाना है जो समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालें। उन्होंने कहा, “हमारा मकसद साझेदारियों के जरिए मूल्यों, ईमानदारी और सामाजिक प्रभाव को बढ़ाना है। भारत इस दिशा में पहले से ही अहम भूमिका निभा रहा है।”
ये भी पढ़ें: 128 साल बाद ओलंपिक में लौटेगा क्रिकेट, जानिए कितनी टीमें खेलेंगी
उन्होंने बताया कि भारत में मीडिया राइट्स के लिए टेंडर प्रोसेस चल रहा है। क्रिस्टी ने कहा, “हमारा लक्ष्य सही मीडिया पार्टनर खोजना है ताकि ओलंपिक की पहुंच भारत के हर कोने तक हो सके और हर फैन इस उत्सव का हिस्सा बन पाए।”