भारतीय महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने 60 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम ने अक्टूबर 2019 के बाद घरेलू सरजमीं पर पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है। इस मुकाबले में जीत की हीरो स्मृति मंधाना और ऋचा घोष रही।
वेस्टइंडीज ने नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 217 रन बनाए। जो भारतीय महिला टीम का उच्च स्कोर है। ऋचा घोष ने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़कर महिला टी20आई में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। वहीं स्मृति मंधाना ने तीसरे टी20 में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए तीन मैचों में तीन अर्धशतक बनाने का कारनामा भी किया।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भारत के लिए मंधाना ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 1 छक्के लगाए। उमा छेत्री बिना खाता खोले ही आउट हो गई। उसके जेमिमा रोड्रिग्स ने मंधाना का साथ देते हुए 28 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। इस सीरीज में डेब्यू करने वाली राघवी विष्ट ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली। वहीं अंत में ऋचा घोष ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए शिनेल हेनरी ने 1, डिएंड्रा डॉटिन ने 1, आलिया ऑलेन ने 1 और ऐफी फ्लेचर ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की महिला टीम 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना सके। वेस्टइंडीज के लिए हीली मैथ्यूज ने 22, किआना जोसेफ ने 11, डिएंड्रा डॉटिन ने 25, शमैन कैंपबेल ने 17, शिनेल हेनरी ने 43 रन बनाए। उसके बाद के बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया। भारतीय टीम इस मुकाबले को 60 रनों से जीत गई। भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए राधा यादव ने 4 विकेट लिए। उसके अलावा रेणुका ने 1, सजीवन ने 1, तितास साधु ने 1 और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।