भारतीय महिला टीम -फोटो-सोशल मीडिया)
AUS-A Women vs IND-A Women: भारतीय महिला टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को एक गेंद शेष रहते 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारतीय महिला ए टीम ने वनडे सीरीज पर कब्जा जमा ली है। भारतीय टीम वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।
दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तालिया विल्सन ने 8 रन बनाए। वहीं अलिसा हीली ने एक छोर संभाले रखी और रन गति को बढ़ाते रही। हालांकि, इसी दौरान रेचल ट्रेनामैन 34 रन बनाकर आउट हो गई। उसके बाद अनिका लीरॉइड 9
रन बनाकर आउट हो गई।
इसी बीच अलिसा हीली ने अपना पचास रन पूरा किया। वो 91 रन बनाकर आउट हो गई। केवल 9 रनों से शतक से चूक गई। 155 पर 5वां विकेट गिरा। उसके बाद एला हेवर्ड ने 28 और किम गार्थ ने 41 रनों की पारी खेली। वहीं अंत में जॉर्जिया प्रेस्टविज ने 18 रन बनाकर टीम को 265 रनों तक पहुंचाया। भारतीय महिला टीम के लिए मिन्नू मनी ने 3, साइमा ठाकोर ने 2, तितास ने एक, राधा यादव ने एक, प्रेमा रावत ने एक और तनुजा कंवर ने एक विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर से लेकर गंभीर और पठान तक, क्रिकेट जगत ने ऐसे दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला ए टीम की शुरुआत भी बहुत खराब रही। शेफाली वर्मा 4 और धारा गुज्जर बिना खाता खोले ही चलते बनी। 20 के स्कोर पर भारत को 2 झटके लग। उसके यास्तिका भाटिया और तेजल हसबनिस ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। 19 रन बनाकर तेजल आउट हो गई। उसके बाद राघवी बिष्ट 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। 83 के स्कोर पर भारतीय टीम को चौथा झटका लगा।
वहीं उसके बाद यास्तिका को राधा यादव का साथ मिला। इसी बीच यास्तिका भाटिया ने अपने पचास रन पूरे किए। वो 66 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं राधा यादव ने भी 60 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत में महत्वपूर्ण योगदान दी। राधा यादव के अलावा तनुजा कंवर ने 50 रन बनाए। उसके बाद प्रेमा रावत ने नाबाद 32 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत 2 विकेट से जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम के लिए एला हेवर्ड ने 2, एमी एडगर ने 2, जॉर्जिया प्रेस्टविज ने 2 और किम गार्थ ने एक विकेट लेने में कामयाब रही।