भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 में और 50 ओवर के फॉर्मेट का खिताब जीताा है। धोनी के बाद टी20 और वनडे ट्रॉफी अपने नाम करने वाले दुनिया के और भारत के दूसरे कप्तान बने। हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को मिलकर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। अंत में जडेजा और राहुल ने टीम को जीत दिला दी।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए रचिन रविंद्र और विल यंग ने मिलकर 57 रनों की साझेदारी की। विल यंग ने 15 रन बनाए। उसके बाद 69 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने दूसरा विकेट गंवाया। रचिन रविंद्र 37 रन बनाए। उसके बाद 75 के स्कोर पर केन विलियमसन आउट हो गए। केन 11 रन बनाकर चलते बने।
उसके बाद टॉम लेथम भी 14 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने 34 और डेरिल मिचेल ने 63 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। उसके बाद माइकल ब्रेसवेल ने 53 रनों की पारी खेली। उनके इस पारी के बदौलत टीम 251 रन बनाने में सफल रही। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 1, वरुण चक्रवर्ती ने 2, कुलदीप यादव ने 2 और रविंद जडेजा ने 1 विकेट चकटाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। भारत ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। पहला विकेट 105 के स्कोर पर गिरा। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम को लगातार दो झटके लग गए। विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा 122 के स्कोर पर आउट हुए। रोहित ने 76 रनों की पारी खेली।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को वापस फिर से पटरी पर लाया। अय्यर 48 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अय्यर ने इस दौरान 62 गेंदों का सामना किया। अक्षर पटेल ने 29 रनों की पारी खेली। वहीं केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने मिलकर अंतिम में तेजी से रन बनाकर टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचाया। अंत में जडेजा ने 9 और केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाकर मुकाबले को 4 विकेट से जीत दिला दी।