भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Indian Team Breaks Silence On Boycotting Pakistan Match: एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में जीत के साथ कर दी है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को एक खास मैसेज दिया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों में दूरियां और बढ़ गई है। जिसके बाद कई लोग इस मैच के पक्ष में हैं तो कई इस मुकाबले के खिलाफ हैं। भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर सरकार ने भी साफ कर दिया है कि दोनों देशों के बीच सिर्फ मल्टी नेशनल टूर्नामेंट खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के फील्डिंग कोच रेयान टेन डोएशे ने शनिवार को कहा कि इस मैच का बहिष्कार एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी इस मुद्दे की गंभीरता और जनता की भावनाओं को समझते हैं, लेकिन वे पूरी तरह से बीसीसीआई और भारत सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारत-पाक मुकाबले से पहले बल्लेबाजी कोच का बड़ा खुलासा, कहा- BCCI ने जैसे ही…
नीदरलैंड के पूर्व क्रिकेटर डोएशे ने कहा कि हमने टीम मीटिंग्स में इस विषय पर बात की है। खिलाड़ी यहां केवल क्रिकेट खेलने के उद्देश्य से आए हैं। हम जो भी निर्णय लेते हैं, उसमें सरकार और बोर्ड की नीतियों का पूरा ध्यान रखते हैं।”
डोएशे ने कहा कि हमारी सोच खेल को राजनीति से अलग रखने की है। मैं भावनाओं को समझता हूं लेकिन हम बीसीसीआई और सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। हमें इसका अंदेशा था और यह निराशाजनक है। मुख्य कोच गौतम गंभीर का संदेश है कि उन चीजों पर ध्यान न दें जो हमारे नियंत्रण में नहीं हैं। उनका संदेश है कि केवल क्रिकेट पर ध्यान दें।
अप्रैल में पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव और भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर भारत में सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है।