साइबर अटैक (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रैंचाइजियों के साथ हुई मंगलवार को अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है, जहां ये आईपीएल की फ्रैंचाइजी टीमों पर कल साइबर अटैक हुआ। ये साइबर अटैक फ्रैंचाइज के ऊपर एक्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से हुआ, जिसके बाद से फ्रैंचाइजी चिंता में बनी हुई है।
हुआ यूं कि, कल इंडियन प्रीमियर लीग की दो की दो बड़ी फ्रेंचाइजियों जिसमें सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स और फिर उसके कुछ ही घंटों बाद राजस्थान रॉयल्सका एक्स अकाउंट हैक हो गया। जिसके बाद इस टीमों के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर भ्रामक और संदिग्ध ट्वीट लगातार आने लगे।
ये पोस्ट ऑफिशियल अकाउंट होने के कारण फ्रैंचाइजी के ऑफिशियल पेज से पोस्ट हो रहे थे। इस घटना के सामने आते ही फैंस के बीच में हड़कंप मच गया और सोशल मीडिया पर अकाउंट हैक होने की बातें फैल गई।
दिल्ली कैपिटल्स का ऑफिशियल एक्स अकाउंट हैक हो गया, जिसके बाद उसमें भ्रामक पोस्ट आने लगे।
.
🔴Delhi Capitals' X account was hacked, leading to confusion among netizens. The post from the hacked account sparked reactions, with some users trolling the team over their lack of IPL trophies. pic.twitter.com/E31gp5xFPu— Anshul Sah (@anshul_sah52413) September 10, 2024
सबसे पहले ये मामला दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुआ। इस अकाउंट में हैक होने के बाद अजीब ट्वीट्स आने लगे। तो इसके कुछ घंटों बाद राजस्थान रॉयल्स का भी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल अकाउंट हैक हो गया।
Have a look at Rajasthan Royals X account , they are promoting a crypto currency on their page .
Tags – RAJASTHAN ROYALS, RR , IPL . pic.twitter.com/A2GaXR5VK2
— sad man 😭 (@Harshch071) September 10, 2024
राजस्थान रॉयल्स का अकाउंट हैक होते ही उसमें संदिग्ध लिंक लगातार शेयर किए गए, जो “रेडियम” नामक क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म से जुड़े नज़क आ रहे हैं। इसी तरह कि लिंक दिल्ली कैपिटल्स के भी अकाउंट पर देखी गई।
यह भी पढ़ें- NZ vs AFG: पैसे बचाने की चक्कर में चुन लिया गलत स्टेडियम, दांव पर लगी टेस्ट सीरीज
इंडियन प्रीमियर लीग के फ्रैंचाइजी के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ये छेड़छाड़ साइबर अटैक की ओर इशारा करती है, जिससे फैंस को टारगेट बनाने की कोशिश की जा रही थी।
इन ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इस तरह की संदिग्ध ट्वीट पोस्ट को देखकर, जहां क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े अपकमिंग ट्वीट आ रही थी। फैंस ने तुरंत उस पर कमेंट करना शुरू कर दिया और अकाउंट के हैक होने की बात भी शेयर कर दी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने पूरे प्रकरण पर चिंता जताई।
यह भी पढ़ें- नीरज के बाद अब इस खिलाड़ी ने डायमंड लीग में बनाई जगह, फाइनल में पेश करेंगे चुनौती
बता दें कि इन टीमों के सोशल मीडिया पर लाखों की तादाद में फॉलोअर्स है, जोकि फैंस को प्रभावित करते है। ऐसे में इस तरह के साइबर अटैक से ऐसी घटनाओं से लाखों लोगों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इससे उनके डेटा के सुरक्षित होने पर भी बड़ा सवाल पैदा होता है।