भारतीय टेस्ट टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत ए और इंग्लैंड ए के बीच कल 30 मई से पहला अनाधिकारिक टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला इंग्लैंड के कैंटरबरी में खेला जाएगा। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड के हालात में ढलने की कोशिश करेंगे। भारत के ए टीम में यशस्वी जायसवाल, नीतीश रेड्डी और करुण नायर जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जो इंग्लैंड के मेन टीम के खिलाफ भी खेलेंगे। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार 2.30 बजे से खेला जाएगा।
जायसवाल और नीतीश के अलावा भारत ए टीम में अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, करूण नायर, तेज गेंदबाज आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर भी हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला 20 जून से लीड्स पर शुरू होगी। करूण को छोड़कर बाकी सभी का यह पहला इंग्लैंड दौरा है। ऐसे में इन खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
ईश्वरन की बात करें तो रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारत को जायसवाल के साथ पारी की शुरूआत के लिये एक बल्लेबाज चाहिये। ईश्वरन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 101 मैचों में पारी का आगाज कर चुके हैं। वह कई मौकों पर पहले भी अंतिम एकादश में जगह बनाने के करीब पहुंचे लेकिन चूक गए हैं। अब रोहित के संन्यास के बाद वह सलामी बल्लेबाज या तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह बना सकते हैं ।
चयनकर्ता अगर केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज की भूमिका देते हैं तो वह तीसरे नंबर पर और नये कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर उतर सकते हैं। करूण भी आठ साल बाद भारतीय टीम में लौटे हैं जिन्होंने 2023-24 सत्र में घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाये हैं। इंग्लैंड में नॉर्थम्पटनशर के लिये काउंटी क्रिकेट खेल चुके करूण को यहां के हालात का अच्छा अनुभव है।
नीतिश रेड्डी ने 2024-25 के आस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट में एक शतक समेत 298 रन बनाये। भारत ए टीम और टेस्ट टीम में ठाकुर के चयन से साबित है कि टीम प्रबंधन गेंदबाजी में और आक्रामकता चाहता है। ऐसे में ठाकुर अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। टेस्ट टीम में शामिल जुरेल और एक बार फिर उपेक्षा का शिकार हुए सरफराज खान खुद को तैयार रखेंगे ताकि अगर मौका मिलता है तो वे इसे भुना सकें।
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करूण नायर, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, मानव सुतार, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, रूतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे ।