India vs United Arab Emirates, Asia Cup: एशिया कप का आगाज भारत ने जीत के साथ किया। भारतीय टीम ने यूएई को महज 4.3 ओवरों में हरा दिया। भारतीय टीम ने 93 गेंद बाकी रहते इस मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया। अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी से भारत ने इस जीत को और आसान बना दिया। इससे पहले कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने 7 विकेट लेकर यूएई को नतमस्तक कर दिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की पूरी टीम 57 रनों पर सिमट गई। हालांकि, यूएई की शुरुआत अच्छी रही थी। पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर बल्लेबाज मुहम्मद वसीम और अलीशान शराफू के बीच 26 रनों की साझेदारी हुई। शराफू 22 रन बनाकर आउट हो गए। शराफू के बाद कोई बल्लेबाज मुहम्मद वसीम को साथ कोई नहीं दिया।
29 के स्कोर पर जोहैब 2 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद 47 के स्कोर पर राहुल चोपड़ा 3 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद 48 के स्कोर पर मुहम्मद वसीम आउट हो गए। उन्होंने 19 रनों की पारी खेली। उसके बाद हर्षित कौशिक ने 2 रन बनाकर चलते बने। कुलदीप ने एक ओवर में ही तीन विकेट लेकर यूएई की कमर तोड़ दी। उसके बाद ध्रुव ने 1, सिमरनजीत ने 1, हैदर ने और रोहिद खान 2 रन बनाकर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें: IND vs UAE: तीन स्पिनर के साथ उतरा भारत, अर्शदीप को नहीं मिला मौका; ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं शिवम दुबे ने 4 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने 3 ओवर में 19 रन खर्च करके 1 विकेट चटकाए। अक्षर पटेल ने 1 और वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 27 गेंदों ही मुकाबले को जीत लिया। अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत छक्के के साथ की। उसके बाद तो उन्होंने आक्रामक तेवर दिखाते हुए 16 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों में 20 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्के लगाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 7 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया।