स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला टीम का त्रिकोणीय सीरीज में दूसरा मुकाबला मंगलवार को साउथ अफ्रीका के साथ खेला जाएगा। पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 9 विकेटों से करारी मात दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने लगातार 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस मैच में भी भारतीय टीम अपना दबदबा बनाए रखने उतरेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा।
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने तीनों विभागों में अपना दबदबा कायम किया। स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी की अगुवाई में गेंदबाजों ने श्रीलंका को कम स्कोर पर रोक दिया, जबकि प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना और हरलीन देओल की तिकड़ी ने बल्ले से शानदार पारी खेली। टीम के क्षेत्ररक्षकों ने भी इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया।
साउथ अफ्रीका के दौरान भी भारतीय टीम चाहेगी कि वो इसी प्रदर्शन को बरकरार रखें। भारतीय महिला टीम इस प्रारूप में मार्च 2022 के बाद दक्षिण अफ्रीका से नहीं हारी है। भारत ने दोनों देशों की पिछली एकदिवसीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया था।
इस मैच में भी स्पिनरों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। भारतीय टीम हालांकि प्रमुख तेज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में अपने युवाओं के प्रदर्शन पर करीब से नजर रखना जारी रखेगी, क्योंकि टीम इस साल के अंत में घरेलू मैदान पर होने वाले 50 ओवर के विश्व कप से पहले एक कोर ग्रुप की पहचान करना चाहती है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम नये कोच मंडल माशिम्बी की देखरेख में टूर्नामेंट में अपना आगाज यादगार तरीके से करना चाहेगी। प्रथम श्रेणी के पूर्व खिलाड़ी 44 साल के माशिम्बी को पिछले साल टीम का कोच नियुक्त किया गया था। उन्हें हालांकि महिला टीम की कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दक्षिण अफ्रीका की टीम अनुभवी हरफनमौला मारिजान कैप के बिना खेलेगी। उन्हें इस श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है। टीम को ऐसे में शानदार लय में चल रही सुने लुस, लॉरा वोलवार्ड्ट, नादिन डी क्लार्क और क्लो ट्रायोन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मासाबाता क्लास, हरफनमौला एनेरी डर्कसेन और नादिन डी क्लार्क तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणानी, यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, तेजल हसबनिस, शुचि उपाध्याय।
दक्षिण अफ्रीका: लॉरा वोलवार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, लारा गुडॉल, नादिन डी क्लर्क, क्लो ट्रायोन, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, काराबो मेसो, मियां स्मिट, नोंदुमिसो शांगासे, सेशनी नायडू।