Women’s World Cup Match Attendence: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो गया है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप कर रहा है। महिला वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में दर्शकों की उपस्थिति ने इतिहास रच दिया। ऐसा पहली बार हो रहा है कि लीग मैच देखने के लिए 20 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहे।
महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया। इस मुकाबले को देखने के लिए मैदान में 22,843 दर्शक पहुंचे थे। यह किसी भी महिला वर्ल्ड कप लीग मैच में दर्शकों की सबसे बड़ी उपस्थिति है। यह टी20 या वनडे के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है। इस मुकाबले में पहुंचे दर्शकों ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया।
क्रिकेट पत्रकार सुधर्शनन के अनुसार, इससे पहले 2024 में दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान 15,395 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे। उस समय यह एक रिकॉर्ड था। लेकिन अब भारत और श्रीलंका के मैच में पहुंचे दर्शक ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस रिकॉर्ड से साबित हो गया कि अब लोग महिला क्रिकेट को भी काफी पसंद कर रहे हैं।
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के पहले मैच में 22843 दर्शक आये जो आईसीसी महिला टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के मैच के लिये एक रिकॉर्ड है।
महिला वनडे वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए। भारत के लिए प्रतिका रावल ने 37, हरलीन देओल ने 48, हरमनप्रीत कौर ने 21, दीप्ति शर्मा ने 53, अमनजोत कौर ने 57 और स्नेह राणा ने 28 रन बनाए। श्रीलंका के लिए रनावीरा ने 4, प्रबोधनी को 2 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जीत के साथ किया आगाज, श्रीलंका को 59 रनों से रौंदा
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की महिला टीम 211 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने यह मुकाबला 59 रनों से जीत लिया। हसिनी परेरा ने 14, चमारी अटापट्टू ने 43, हर्षिता समाराविक्रमा ने 29, विष्मी गुणारत्ने ने 11, कविशा दिलहारी ने 15, नीलाक्षी डिसिल्वा ने 35, सुगंधिका कुमारी ने 10, अचिनी कुलासूर्या ने 17 और उदेशिका प्रबोधनी ने नाबाद 14 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने 3, स्नेह राणा ने 2, श्री चरणी ने 2, क्रांति गौड़ ने 1, अमनजोत कौर ने 1 और प्रतिका रावल ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया।