भारतीय महिला टीम (सोर्स- बीसीसीआई- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत की महिला क्रिकेट टीम बुधवार को ट्राई वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी, जहां उसकी कोशिश श्रीलंका के खिलाफ मिली पिछली हार से उबरने और फाइनल में जगह बनाने पर रहेगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया लगातार आठ मैचों का विजयी अभियान रविवार को मेजबान श्रीलंका से मिली हार के साथ टूट गया है। हालांकि भारतीय टीम बेहतर रन रेट के चलते फाइनल की प्रबल दावेदार बनी हुई है, लेकिन वह अगले मैच में जीत हासिल कर इस स्थान को पक्का करना चाहेगी।
भारतीय टीम तीन मैचों में चार अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर है। वह दूसरे स्थान पर काबिज श्रीलंका से आगे है जिसके भी चार अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट -0.166 है। भारत का नेट रन रेट 0.433 है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अभी तक कोई मैच नहीं जीता है लेकिन उसे अभी दो मैच और खेलने हैं और अगर वह इन्हें जीत लेती है तो वह भी फाइनल में पहुंच सकती है।
इस सीरीज में भारत की बल्लेबाजी काफी सकारात्मक रही है। सलामी बल्लेबाज प्रतीक रावल दो अर्धशतकों सहित 163 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं। अन्य बल्लेबाजों ने भी इसमें योगदान दिया है। स्नेह राणा ने गेंदबाजी की कमान बखूबी संभाली है। उन्होंने तीन मैचों में 4.25 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट लिए हैं।
राणा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में पांच विकेट लिए थे और वह उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगी। गेंदबाजों ने पहले दो मैचों में भारत को जीत दिलाई, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इस मैच में ऑलराउंडर काश्वी गौतम केवल पांच ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चली गईं।
कप्तान हरमनप्रीत ने हार के बाद कहा था, “गेंदबाजी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां हमें सुधार करने की जरूरत है। आज मौके मिले, लेकिन हम उनका फायदा नहीं उठा सके।” जहां तक दक्षिण अफ्रीका का सवाल है, तो उसकी टीम संघर्ष करती नजर आ रही है। उसने इस सीरीज के दोनों मैचों सहित पिछले नौ वनडे में से आठ गंवाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मैच में भारत को कड़ी चुनौती दी थी, लेकिन अगले मैच में उसे श्रीलंका से करारी हार का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेट करने में दिक्कत आ रही है, जबकि गेंदबाजों में लाइन और लेंथ में अनुशासन की कमी है, जिससे उनके लिए दबाव बनाना या विकेट लेना मुश्किल हो रहा है। श्रीलंका की चिलचिलाती गर्मी से निपटने में संघर्ष करना उनकी परेशानियों को और बढ़ा रहा है।
भारत: प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणी, यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, तेजल हसबनीस, शुचि उपाध्याय।
दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, लारा गुडॉल, नादिन डी क्लर्क, क्लो ट्रायॉन, सिनालो जाफ्टा, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, कराबो मेसो, मियां स्मिट, नोंडुमिसो शंगासे, शेषनी नायडू।
मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा।