भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs Australia Series Full Schedule: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हो गया है। पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया। आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। खास बात यह है कि भारत 2008 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में कोई टी-20 सीरीज नहीं हारा है। अब इस सफल दौरे के बाद टीम इंडिया अपने अगले बड़े चैलेंज के लिए तैयार है।
ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा आराम का मौका नहीं मिला है। अब टीम इंडिया अपने घर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की विजेता साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। इस दौरे में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे।
टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरू होगा जबकि टॉस 9 बजे होगा। इसके बाद दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। शुभमन गिल को टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है, वहीं टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीका की कमान संभालेंगे।
टेस्ट सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला वनडे 30 नवंबर को रांची, दूसरा 3 दिसंबर को रायपुर, और तीसरा तथा आखिरी वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के बाद पांच टी-20 मैचों की रोमांचक सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक में होगा। इसके बाद मुकाबले निम्न स्थानों पर होंगे।
ये भी पढ़ें: वो मुझे बॉर्डर क्रॉस नहीं करने… वर्ल्ड कप के बाद BBL खेलने गई जेमिमा रोड्रिग्स ने दिया बड़ा बयान