14 महीने बाद उगा टीम इंडिया का ‘सूर्या’, 23 पारियों का सूखा खत्म, रायपुर में कप्तान ने खेली ऐतिहासिक पारी
Suryakuamar Yadav Fifty: न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है।
Suryakuamar Yadav Batting in Raipur: रायपुर की धरती पर शुक्रवार (23 जनवरी) को भारतीय क्रिकेट फैंस का लंबा इंतजार खत्म हुआ। 14 महीने और 23 पारियों के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी पहली फिफ्टी जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया। अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलते हुए ‘मिस्टर 360’ ने 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और मैदान के चारों ओर शॉट्स की बरसात कर दी। उनकी यह पारी भारत की 7 विकेट से शानदार जीत की नींव बनी।
23 गेंदों में फिफ्टी, 37 गेंदों में नाबाद 82 रन
सूर्यकुमार यादव ने रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी का नज़ारा पेश किया। उन्होंने 23 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से फिफ्टी पूरी की। इसके बाद भी उनका आक्रमण थमा नहीं। सूर्या अंत तक नाबाद रहे और 37 गेंदों में 82 रन बनाकर लौटे, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस पारी ने न सिर्फ मैच का रुख बदला, बल्कि सूर्या के आत्मविश्वास को भी नई उड़ान दी।
Surya Kumar Yadav in the zone! 🔒A massive 9th over, courtesy our Captain! 🫡
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कप्तानी संभालने के साथ ही सूर्यकुमार यादव का बल्ला अपेक्षाकृत शांत रहा था। साल 2024 में उन्होंने 18 मैचों की 17 पारियों में 4 फिफ्टी के साथ 429 रन बनाए थे। वहीं 2025 में 21 मैचों की 19 पारियों में वह सिर्फ 218 रन ही जुटा सके और एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। इसी वजह से उनकी फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे थे, खासकर तब जब टी20 वर्ल्ड कप 2026 नजदीक है।
आईसीसी रैंकिंग में गिरावट ने बढ़ाई चिंता
सूर्या की फॉर्म का असर आईसीसी रैंकिंग पर भी दिखा। 2023 में वह 912 रेटिंग अंकों के साथ टी20I बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 तक पहुंचे थे। लेकिन फॉर्म में गिरावट के साथ उनकी रैंकिंग भी नीचे आती गई और हाल ही में वह टॉप-10 से बाहर हो गए। इसके बावजूद सूर्या लगातार कहते रहे कि वह अपने अंदाज में ही वापसी करेंगे और रायपुर में उन्होंने इसे सच कर दिखाया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर को टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की दमदार पारी की बदौलत 7 विकेट शेष रहते 15.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस रिकॉर्ड चेज के साथ ही भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ आगे आ चुकी है। टीम इंडिया के लिए आज सूर्या और ईशान हीरो साबित रहे। दोनों खिलाड़ियों की विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने 200+ स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया।