ईशान किशन (फोटो- सोशल मीडिया)
Ishan Kishan Statement: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209 रन का मजबूत लक्ष्य भारत के सामने रखा था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इस टारगेट को बेहद आसान बना दिया।
209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया। भारत ने महज 15.2 ओवर में ही 7 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तेज रन चेज ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया और न्यूजीलैंड के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए।
इस मुकाबले के हीरो ईशान किशन रहे, जिन्होंने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया। ईशान ने 32 गेंदों में 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 237.50 का रहा। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े। ईशान की इस पारी ने मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया। शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
ईशान किशन लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। टीम से बाहर रहने के दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए और अपनी बल्लेबाजी पर काम किया। रायपुर में खेली गई यह पारी उनके आत्मविश्वास और मेहनत का नतीजा मानी जा रही है।
मैच के बाद ईशान किशन ने अपनी वापसी और संघर्ष को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि “मैं डॉमेस्टिक क्रिकेट में बस रन बनाने को देख रहा था। कभी-कभी यह खुद के लिए करना भी जरूरी होता है। खुद के सवालों का जवाब देने के लिए कि आप कैसी बैटिंग कर रहे हो और क्या आप भारत के लिए खेलने के लिए काबिल हो।”
इसके आगे ईशान किशन ने बताया कि “इसलिए मेरे लिए घरेलू क्रिकेट खेलना और रन बनाना जरूरी था। अच्छी बात यह है कि हम ट्रॉफी जीत गए और मैं अपना कॉन्फिडेंस यहां लेकर आया। तो मेरे लिए काफी अच्छा दिन था।”
वहीं, ईशान ने अपने कमबैक को लेकर कहा कि “मैंने खुद से एक सवाल किया (कमबैक को लेकर), क्या मैं फिर से कर सकता हूं या नहीं? मेरा उत्तर साफ था। मुझे महसूस हुआ कि मैं पूरी इनिंग्स में बल्लेबाजी कर सकता हूं और कुछ अच्छे शॉट्स खेल सकता हूं। मुझे अपने सवालों के जवाब देने के लिए कहीं न कहीं रनों की जरूरत थी। अगर मैं आउट भी हो जाता, मुझे सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना था।”
ये भी पढ़ें: T20 World Cup में बांग्लादेश की जगह इस टीम की हुई एंट्री, ICC ने किया ऐलान
ईशान किशन की यह पारी न सिर्फ भारत की जीत का आधार बनी, बल्कि आगामी मुकाबलों के लिए टीम इंडिया को एक मजबूत विकल्प भी दे गई। उनका आत्मविश्वास और फॉर्म भारतीय टीम के लिए आने वाले मैचों में अहम साबित हो सकता है।