भारत बनाम बांग्लादेश (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज भारत पहले ही अपने नाम कर चुका है। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज को भी अपने नाम करने के लिए भारत ने शुरुआत तो कर दी है। पहले मैच में बड़ी जीत से उत्साहित भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपना दबदबा बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी।
बांग्लादेश की टीम इस बार अपना बेस्ट प्रदर्शन देने की कोशिश करेगी ताकि सीरीज जीतने की उम्मीदें बाकि रहा, क्योंकि सूर्यकुमार की अगुवाई में उतरी भारतीय टीम पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुकी है। इसलिए बांग्लादेश के लिए ये मुकाबला आसान नहीं होगा।
इस सीरीज में ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह जैसे बेहतरीन खिलाड़ी नहीं खेल रहे है, इसके बावजूद भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर अपना दबदबा बनाए रखा है। इससे पता चलता है कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की बेंच स्ट्रेंथ कितनी मजबूत है। बुधवार को होने वाले दूसरे मैच में भारतीय विकेटकीपर अपना जलवा दिखाने के लिए काफी आतुर होंगे।
संजू सैमसन ने 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने कदम रखे थे, लेकिन खेल में निरंतरता न होने के कारण वे कभी अंदर तो कभी टीम के बाहर होते रहे। देखा जाए तो सैमसन मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते है लेकिन पहले मैच में उन्होंने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। इस दौरान उन्होंने 19 गेंदों में 29 रन बनाए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में टीम की अगुवाई कर रहे सूर्यकुमार यादव ने पहले ही ये बात साफ कर चुके है कि सैमसन सीरीज में इसी भूमिका में नज़र आएंगे। सैमसन और उनके साथ पारी की शुरुआत करने वाले अभिषेक शर्मा पिछले मैच में अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए थे।
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को आराम दिया गया है इस कारण सैमसन और अभिषेक के पास बहुत अच्छा मौका है जिसका वे फायदा उठाना चाहेंगे। दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम में किसी तरह के बहलाव होने की आशंका नहीं है। ग्वालियर में खेल रहे मुकाबले में पहली बार खेल रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर ने अपना खास प्रभाव छोड़ा था।
अर्शदीप सिंह ने तेज गेंदबाजी में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई थी जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने तीन साल के बाद सफल वापसी की थी। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रवींद्र जडेजा के बाद उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर की भूमिका में नज़र आएंगे।
यह भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup: श्रीलंका के खिलाफ भारत को हासिल करनी होगी बड़ी जीत, रन रेट में करना होगा सुधार
बांग्लादेश की बात करें तो बांग्लादेश तो इस सीरीज में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना ही होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पहले मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने टीम को बहुत निराश किया था। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने मैच के बाद ये माना था कि उनके बल्लेबाजों को 180 रन से ज्यादा का स्कोर बनाना नहीं आता।
हालांकि, उन्होंने टीम के सक्षम होने की बात भी की थी। जिसे साबित करने वे अपनी टीम के साथ दूसरे मैच में बुधवार यानी कल उतरेंगे। मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा।
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह , हर्षित राणा, मयंक यादव।
यह भी पढ़ें- “पुणे में घर, 5 करोड़ की धनराशि…” ओलंपिक पदक विजेता के पिता की बढ़ी मांगे, जानें क्या है फरमाइशे
बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिट्टन दास, जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम , तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।
(एजेंसी इनपुट के साथ)