IND vs AUS 3rd T20 मौसम रिपोर्ट (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs Australia 3rd T20 Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। तीन मैचों की इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 2 नवंबर को दोपहर 1:45 बजे से बेलेरीव ओवल, होबार्ट में खेला जाएगा। दूसरे मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम अब सीरीज में 0-1 से पीछे है। ऐसे में यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला साबित हो सकता है। फैंस की निगाहें अब पूरी तरह इस मुकाबले पर टिकी हैं, लेकिन उनके मन में एक सवाल लगातार घूम रहा है कि क्या होबार्ट का मौसम खेल का मजा बिगाड़ सकता है?
अच्छी खबर यह है कि 2 नवंबर को होबार्ट का मौसम क्रिकेट प्रेमियों के लिए बिल्कुल मुफीद रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश की संभावना केवल 10 प्रतिशत है। यानी मुकाबले के दौरान खेल रुकने की संभावना बेहद कम है। हवा की रफ्तार लगभग 19 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है, जबकि तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इस दौरान आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) करीब 45 प्रतिशत तक रहेगी, जिससे मौसम न तो बहुत ठंडा होगा और न ही खिलाड़ियों के लिए असहज।
बेलेरीव ओवल की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। साफ आसमान और सूखी आउटफील्ड के कारण गेंद बल्ले पर आसानी से आएगी। ऐसी परिस्थितियों में रन बनाना भारतीय बल्लेबाजों के लिए आसान हो सकता है। खासतौर पर शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी इस विकेट पर बड़े शॉट खेलने में सक्षम हैं।
हालांकि, गर्म मौसम और सूखी पिच के कारण स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है। पिच पर हल्की दरारें और सूखापन टर्न पैदा कर सकता है, जिससे युजवेंद्र चहल या अक्षर पटेल जैसे स्पिनर्स प्रभावी साबित हो सकते हैं। वहीं, तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में स्विंग की उतनी मदद नहीं मिलेगी क्योंकि नमी बहुत कम रहेगी।
भारतीय टीम दूसरे मैच में मिली हार से सबक लेकर तीसरे मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी। कप्तान शुभमन गिल और कोचिंग स्टाफ की रणनीति होगी कि पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी के साथ तेज शुरुआत की जाए। दूसरी ओर, गेंदबाजों को डेथ ओवरों में नियंत्रण बनाए रखना होगा ताकि ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर से रोका जा सके।