शाहिद अफरीदी (सोर्स- सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव फिलहाल के लिए सीजफायर समझौते के साथ धीरे-धीरे खत्म हो रहा है, लेकिन दोनों मुल्कों के रिश्ते अब पहले से भी ज्यादा खराब हो गए हैं। ऐसे में अब एक ऐसा दावा किया गया है, जिसे जानकर हर किसी को हैरानी हो रही है, ये दावा पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री को लेकर है। दावे में कहा जा रहा है कि पाक के अगले पीएम शाहिद अफरीदी होंगे।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए तो यकीनन पड़ोसी मुल्क का बेड़ा गर्क होना तय है। क्योंकि, अफरीदी अपने बेतुकी बातों के लिए मशहूर हैं। इतना ही नहीं वह भारत के खिलाफ अक्सर जहर ही उगलते हैं। इसका ताजा उदाहरण पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई भारत की जवाबी कार्रवाई में देखने मिला है।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसके जवाब में भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। जिसके बाद पड़ोसी मुल्क भड़क गया। इस तनाव के माहौल में अफरीदी ने आग में घी डालने का काम किया था।
हालांकि, अब अफरीदी को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। अफरीदी की भारत के खिलाफ दी गई कई टिप्पणियों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। जिसके बाद कुछ लोग अफरीदी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से की है, जो क्रिकेट के दिग्गज से लोकप्रिय राजनेता बन गए हैं। इसी वजह से दावा किया जा रहा है कि अफरीदी अगले पीएम हो सकते हैं।
छोड़नी होगी IPL 2025 की चमक! इस बोर्ड ने BCCI को दिया टेंशन, 26 मई तक अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाया
जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को कराची में “यौम-ए-तशकूर” रैली में अफरीदी ने हिस्सा लिया था। जहां उन्होंने पाकिस्तान सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने एक और झूठा दावा भी किया कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के कारण मासूम बच्चों की मौत हुई, जबकि भारत ने केवल पाकिस्तान में पल रहे आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था। जिसमें 100 आतंकी ढेर हुए थे।