विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल (सौजन्यः BCCI एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और बांग्लादेश के बीच हो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसमें भारत ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जो कानपुर में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कोई भी टीम 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह कारनामा नहीं किया है।
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने टेस्ट मैच को टी20 बनाते हुए खेला और जीत दर्ज की। इस टेस्ट मैच का ढाई दिन बारिश की वजह से बरबाद हो गया था। लेकिन चौथे दिन से खेल शुरू हुआ। ड्रॉ की तरफ जा रहे इस मुकाबले को भारत ने आसानी से जीत लिया। शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय दुनिया की पहली ऐसी क्रिकेट टीम बनी है, जिसने अपने दोनों पारियों में एक भी मेडन ओवर फेस नहीं किया।
बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में भारत ने अपने दोनों पारियों में जमकर रन बनाए। बांग्लादेश के गेंदबाज एक भी ओवर मेडल नहीं फेंक पाए। भारत की पहली पारी 34.4 ओवर की रही, जिसमें एक भी मेडन ओवर नहीं डला। जबकि दूसरी पारी 17.2 ओवर की थी, इस दौरान भी बांग्लादेश के गेंदबाज एक भी ओवर मेडन नहीं डाल पाए।
यह भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ को परेशान करते है ये भारतीय खिलाड़ी, BGT से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने किया खुलासा
इतना ही नहीं कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इस मैच में दोनों पारियों में भारत ने 7.36 रन प्रति ओवर की गति से स्कोर किया। जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 19 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा रन रेट के लिहाज से भारत ने एक और कीर्तिमान गढ़ा है। इस मैच में ओवरऑल 4.39 रन प्रति ओवर रहा। इससे पहले भारत और श्रीलंका की बीच साल 1982 में चेन्नई के मैदान पर खेले गए मैच में 4.13 रन प्रति ओवर बने थे।
वहीं कानपुर टेस्ट में भारत ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। भारत ने कानपुर टेस्ट में 10.1 ओवर में 100 रन बोर्ड पर लगा दिए। इससे पहले टीम इंडिया ने यह कारनामा 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था, जब टीम ने 12.2 ओवर में 100 रन बनाए थे। वहीं 2001 के बाद से ही कोई दूसरी टीम यह मुकाम हासिल नहीं कर पाई है।