बेकेनहम: इंग्लैंड में खेले जा रही यूथ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान रनों की बारिश हुई। इस चार दिवसीय मुकाबले में 34 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड धवस्त हो गया। भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच पहला चार दिवसीय टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। लेकिन इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 1497 रन बनाए। इससे पहले यूथ टेस्ट में आज तक इतने रन नहीं बने थे। सबसे ज्यादा रनों का जो रिकॉर्ड था, वो वैभव सूर्यवंशी के जन्म के 20 साल पहले बना था। इस रिकॉर्ड को बने भी अब 34 साल हो गए हैं।
भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच बेकेनहम में खेले गए पहले यूथ टेस्ट में दोनों टीमों ने मिलकर मैच में 1497 रन बनाए। इसके साथ ही दोनों टीमों ने 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 1991 में चेम्सफोर्ड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में 1430 रन बने थे। जो एक रिकॉर्ड था। लेकिन इस मैच में रिकॉर्ड के लिहाज से कई कीर्तिमान हासिल की।
बेकेनहम में खेले गए इस टेस्ट मैच में कुल 15 छक्के लगे। जो इस मैच से पहले कभी नहीं हुआ था। 15 छक्कों के साथ एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड जुड़ गया। भारत ने दोनों पारियों में 10 छक्कों के साथ 748 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड ने 5 छक्कों के साथ दोनों पारियों में कुल 705 रन बनाए।
भारतीय अंडर-19 टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में वह सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार 70 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का भी लगाया। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में वैभव ने 2 विकेट चटकाए। इस मैच में वैभव ने बल्ले और गेंद के साथ मिलकर योगदान दिया।
वैभव सूर्यवंशी पहली पारी में 14 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक जड़कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए। इसके अलावा, उन्होंने दो विकेट लेकर अपनी हरफनमौला क्षमता का परिचय दिया।
इससे पहले वैभव सूर्यवंशी ने मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की वनडे सीरीज भी खेले। इस दौरान उन्होंने एक शतकीय पारी खेली। उन्होंने एक मैच में 143 रनों की पारी खेली। इसके अलावा को पांच मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वैभव के प्रदर्शन से ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से मुकाबले को जीत लिया।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़: RCB और विराट कोहली जिम्मेदार! कर्नाटक सरकार ने सौंपी रिपोर्ट
वैभव को बीसीसीआई की ओर से हर मैच के लिए ₹20,000 दिए जाते हैं। उन्होंने वनडे सीरीज के पांच मैचों से ₹1 लाख और पहले टेस्ट से ₹20,000 कमाए हैं। अगर वह दूसरा टेस्ट भी खेलते हैं, तो उनका कुल भुगतान 1.4 लाख तक पहुंच जाएगा।
भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वैभव सूर्यवंशी की इस मैच में भी भागीदारी तय मानी जा रही है और फैंस को एक बार फिर उनके दमदार प्रदर्शन का इंतजार है।