नागपुर में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs NZ 1st T20I: टीम इंडिया ने सूर्यकुमार की अगुवाई में पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 48 रन से शिकस्त दी। नागपुर में जीत के साथ ही टीम इंडिया सीरीज 1-0 की बढ़त के साथ आगे है। इससे पहले कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 238 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 190 रन बना सकी। टीम इंडिया की इस जीत में बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई। खासकर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के सामने कीवी गेंदबाज पानी मांगते नजर आए।
नागपुर में भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का जलवा देखने को मिला। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए। शर्मा ने ये रन सिर्फ 35 गेंदों का सामना करते हुए बनाए। ये ही कारण रहा कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई।
अभिषेक शर्मा की इस पारी में कुल पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। संजू सैमसन 10 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि दो साल से ज्यादा समय बाद टीम इंडिया में लौटे ईशान किशन भी पांच गेंदों में आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अंत में हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह ने धाकड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। रिंकू सिंह 20 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 25 रन बनाए।