भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
IND vs PAK Semifinal, World Championship of Legends: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के सेमीफाइनल में भारत चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह का मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया है। भारत चैंपियंस को पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ सेमीफाइनल का मैच गुरुवार को खेलना था। लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में खेलने के लिए मना कर दिया है।
भारत चैंपियंस ने मंगलवार को वेस्टइंडीज चैंपियंस को 13.2 ओवर में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होना था। इससे पहले भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में खेलने से आपत्ति जताई थी। जिस कारण लीग स्टेज का मुकाबला रद्द कर दिया गया था। क्योंकि मैच के लेकर खिलाड़ियों और टूर्नामेंट के एक मुख्य स्पॉन्सर ने विरोध जताया था।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार EaseMyTrip नाम की कंपनी ने सेमीफाइनल के मुकाबले से पहले खुद को अलग कर लिया है। EaseMyTrip इस टूर्नामेंट की मुख्य स्पॉन्सर में एक है। उन्होंने कहा कि आंतकवाद फैलान वाले देश के साथ हम मैच भी नहीं खेलेंगे।
हम टीम इंडिया @India_Champions को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हैं। आपने पूरे देश का नाम रोशन किया है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ आने वाला सेमीफाइनल आसान मैच नहीं होगा। क्रिकेट और आतंकवाद साथ नहीं चल सकते। @EaseMyTrip, हम भारत के साथ हैं और हम ऐसे किसी भी आयोजन का समर्थन नहीं करते जो आतंकवाद फैलाने वाले देश के साथ अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश करता हो।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाक मुकाबला रद्द तो क्या होगा, जानिए किसे होगा नुकसान?
ट्रैवल-टेक कंपनी के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारत के लोगों ने अपनी बात कह दी है और हम उनकी बात सुन रहे हैं। ईजमाईट्रिप डब्ल्यूसीएल में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से नहीं जुड़ेगा। कुछ चीज़ें खेल से भी बड़ी होती हैं। हमेशा देश पहले, व्यापार बाद में।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन ने भी कहा कि वो पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे। धवन ने पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने से मना कर दिया था। वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वेस्टइंडीज के अलावा भारत को सभी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।