भारतीय टीम (सौजन्यः BCCI- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दिए है। बारिश की वजह से ढाई दिन का खेल धूल जाने के बाद एक समय ऐसा लग रहा था की मैच बेनतीजा रह जाएगा। लेकिन भारतीय टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में बेहतरीन खेल का मुजाहिरा पेश करते हुए मैच को नतीजे की तरफ मोड़ दिया।
कानपुर टेस्ट में भारत ने जो खेल दिखाया है उससे साफ पता चलता है कि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ वो मुकाबला जीता है, जो ड्रॉ की तरफ जा रहा था। बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करके भारत ने WTC के फाइनल में पहुंचने की अपनी राह आसान कर ली है। 2-0 से सीरीज जीतकर टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा बना लिया है।
कानपुर टेस्ट में पहले दिन का खेल भी बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। उसके बाद दूसरे और तीसरे दिन का खेल धुलने के बाद जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तब ऐसा लग रहा था कि मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकलेगा, लेकिन भारत ने असंभव को संभव करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है। विरोधी टीम को भी यह अंदाजा नहीं हुआ होगा कि वह इस ड्रॉ होते हुए मुकाबले में हार जाएंगे। लेकिन भारत के आक्रामक खेल ने सबको चौंका दिया।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने दिखाया सकारात्मक रवैया, कानपुर टेस्ट पर बोले संजय मांजरेकर
इतना ही नहीं भारत की दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने पहली पारी में भी भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 72 रन की पारी खेली थी। हालांकि वह दूसरी पारी में 51 रन बनाकर आउट हो गए।
कानपुर टेस्ट में भारत ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। भारत ने कानपुर टेस्ट में 10.1 ओवर में 100 रन बोर्ड पर लगा दिए। इससे पहले टीम इंडिया ने यह कारनामा 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था, जब टीम ने 12.2 ओवर में 100 रन बनाए थे। वहीं 2001 के बाद से ही कोई दूसरी टीम यह मुकाम हासिल नहीं कर पाई है। 2001 में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 13.1 ओवर में 100 रन बनाए थे।
इसके अलावा टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में अपनी पहली पारी में छक्कों की बारिश की थी। जिसके साथ ही भारत के नाम रिकॉर्ड भी बना गया था। भारत एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाला देश बन गया है।