इंग्लैंड टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने पहले दिन काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। दोनों टीमों के खिलाड़ी ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वेन लार्किन के निधन पर काली पट्टी बांधकर श्रद्धांजलि दी।
वेन लार्किन ने इंग्लैंड के लिए 1979 से लेकर 1991 के दौरान 13 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले थे। 1990 में सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ विजयी रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। वेन लार्किन का निधन 28 जून को हुआ। जिसके बाद दूसरे टेस्ट के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और एक मिनट का मौन भी रखा।
भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों, डेविड लॉरेंस और दिलीप दोशी की याद में लीड्स में 20 से 24 जून तक खेले गए पहले टेस्ट के पहले, तीसरे और पांचवें दिन काली पट्टियां भी पहनीं।
उन्होंने 20 जून 1979 को मैनचेस्टर में खेले गए एकदिवसीय मैच के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया और एक अंग्रेजी खिलाड़ी के रूप में उनका आखिरी मैच (वनडे) 10 जनवरी 1991 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। इस दौरान लार्किन ने 13 टेस्ट में 493 और 25 वनडे में 591 रन बनाए।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बुधवार (2 जुलाई) को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया। पहले मैच के दौरान जो खिलाड़ी खेले थे, उन्हें ही प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। वहीं भारतीय टीम ने इस मुकाबले में तीन बदलाव किए हैं।
ICC रैंकिंग में पंत ने लगाया छलांग, दोनों पारियों में शतक लगाने का मिला इनाम
विश्व के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बाएं हाथ के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है। 20 से 24 जून तक हेडिंग्ले में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे बुमराह को कार्यभार प्रबंधन के तहत एजबेस्टन टेस्ट से आराम दिया गया है और वे लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलेंगे।