भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे विश्वकप 2nd सेमीफाइनल (डिजाइन फोटो)
IND W vs AUS W Highlight: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच में दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए पूरा दमखम झोंकेंगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और एक भी मुकाबला नहीं हारा है। वहीं, भारतीय टीम को लीग चरण में तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने जोरदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया ने 13 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था, जबकि मेजबान भारत 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबले हमेशा रोमांच से भरे रहे हैं और एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धार का सामना करना होगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया को भी घरेलू परिस्थितियों में भारत की चुनौती को हल्के में नहीं लेना चाहिए।
30 Oct 2025 10:13 PM (IST)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को महिला वनडे विश्वकप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम इस विश्वकप के फाइनल में भी पहुंच गई है। टीम इंडिया के लिए इस जीत की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स रही। उन्होंने मुश्किल वक्त में आकर यादगार शतक लगाया और टीम इंडिया को जीत दिलाने तक मैदान पर डटी रही।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने 338 का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया ने इस स्कोर को 48.3 ओवर में हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत का श्रेय जेमिमा रोड्रिग्स को जाता है। उन्होंने मुश्किल वक्त में आकर टीम इंडिया के लिए यादगार शतकीय पारी खेली औ जब तक टीम इंडिया को जीत नहीं मिली तब तक मैदान पर टिकी रही। जेमिमा ने 134 गेंदों का सामना करते हुए 127 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 88 गेंदों पर 89 रन बनाए। इससे पहले स्मृति मंधाना ने 24 गेंदों पर 24 रन बनाए। अंत में ऋचा घोष ने अपना क्लास दिखाया। घोष ने 16 गेंदों पर 26 रन की तेज तर्रार पारी खेली।
30 Oct 2025 10:09 PM (IST)
टीम इंडिया को दीप्ति शर्मा के रूप में बड़ा विकेट खो दिया है। वो रन आउट का शिकार हुई। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष आई हैं। दूसरी तरफ जेमिमा रोड्रिग्स 96 रन पर खेल रही हैं।
30 Oct 2025 09:49 PM (IST)
कप्तान हरमनप्रीत कौर 88 गेंदों पर 89 रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी हैं। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर दीप्ति शर्मा आई हैं। दूसरी तरफ जेमिमा रोड्रिग्स 99 गेंदों पर 88 रन बनाकर क्रीज में मौजूद हैं। वहीं, भारत को जीत के लिए 88 गेंद में 108 रन की जरूरत है।
30 Oct 2025 09:15 PM (IST)
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 64 गेंदों का सामना करते हुए अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। दूसरी तरफ जेमिमा रोड्रिग्स 78 रन पर खेल रही हैं। अब टीम इंडिया को जीत के लिए 126 गेंद में 160 रन की जरूरत है। वहीं, भारत के पास 8 विकेट शेष हैं।
30 Oct 2025 08:44 PM (IST)
बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने अपनी फिफ्टी पूर कर ली है। इस वक्त वो 55 के स्कोर पर और दूसरी तरफ कप्तान हरमनप्रीत कौर 37 रन बनाकर खेल रही हैं। अब टीम इंडिया को जीत के लिए 27 ओवर में 201 रन की जरूरत है, जबकि उसके खाते में 8 विकेट शेष हैं।
30 Oct 2025 08:01 PM (IST)
पहले पावरप्ले तक टीम इंडिया का स्कोर 60/2 है। शेफाली वर्मा 10 तो स्मृति मंधाना 24 रन बनाकर आउट हुई। इस वक्त क्रीज पर जेमिमा रोड्रिग्स 19 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 2 रन बनाकर खेल रही हैं।
30 Oct 2025 07:59 PM (IST)
इस वक्त टीम इंडिया को स्मृति मंधाना के रूप में बहुत बड़ा झटका लगा है। उन्हें किम गर्थ ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। मंधाना ने इस मुकाबले में 24 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर आई हैं। दूसरी तरफ जेमिमा रोड्रिग्स 19 रन बनाकर खेल रही हैं। टीम इंडिया का स्कोर 9.4 ओवर के बाद 59/2 है।
World Cup 2025. WICKET! 9.2: Smriti Mandhana 24(24) ct Alyssa Healy b Kim Garth, India (Women) 59/2 https://t.co/ou9H5gNDPT #TeamIndia #CWC25 #INDvAUS #2ndSemiFinal
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
30 Oct 2025 07:35 PM (IST)
टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा महज 10 रन बनाकर आउट हो गई हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज किम गर्थ ने LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर जेमिमा रोड्रिग्स आई हैं। दूसरी तरफ स्मृति मंधाना 7 रन बनाकर खेल रही हैं। टीम इंडिया का स्कोर 25/1 है।
World Cup 2025. WICKET! 1.3: Shafali Verma 10(5) lbw Kim Garth, India (Women) 13/1 https://t.co/ou9H5gNDPT #TeamIndia #CWC25 #INDvAUS #2ndSemiFinal
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
30 Oct 2025 06:51 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। हालांकि उसकी अच्छी शुरुआत का अंत उतना अच्छा नहीं रहा पाया। फिर भी कंगारू टीम ने भारत के सामने 338 रन बनाए। अब भारत के जीत के लिए 339 रन बनाने होंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड 119 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली। इसके अलावा एलिस पेरी और एश्ले गार्डनर ने अर्धशतकी पारी खेली। एलिस पेरी ने 77 तो एश्ले गार्डनर ने 63 रन बनाए। वहीं, टीम इंडिया के इस मुकाबले ज्यादातर गेंदबाज महंगे साबित हुए। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने लिए। इन दोनों को 2-2 विकेट मिले। वहीं, क्रांति गौड, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला। अब टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए शानदार बल्लेबाजी करनी होगी।
𝗜𝗻𝗻𝗶𝗻𝗴𝘀 𝗕𝗿𝗲𝗮𝗸!
2⃣ wickets each for Sree Charani and Deepti Sharma 👍
1⃣ wicket each for Kranti Gaud, Amanjot Kaur, and Radha Yadav ☝️Over to our batters now!
Scorecard ▶ https://t.co/ou9H5gNDPT#TeamIndia | #WomenInBlue | #CWC25 | #INDvAUS pic.twitter.com/WRXlvLtfwL
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
30 Oct 2025 06:40 PM (IST)
एश्ले गार्डनर 63 रन की तूफानी पारी खेलकर रन आउट हो चुकी हैं। 49 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 335/7 है।
30 Oct 2025 06:13 PM (IST)
टीम इंडिया को ताहलिया मैकग्राथ के रूप में छठी सफलता मिल चुकी है। उनको फील्डर जेमिमा रोड्रिग्स ने रन आउट कर पवेलियन भेजा। दूसरी तरफ एश्ले गार्डनर 13 रन बनाकर खेल रही हैं। 42 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 271/6 है।
World Cup 2025. WICKET! 41.4: Tahlia Mcgrath 12(7) Run Out Jemimah Rodrigues, Australia (Women) 265/6 https://t.co/ou9H5gNDPT #TeamIndia #CWC25 #INDvAUS #2ndSemiFinal
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
30 Oct 2025 06:04 PM (IST)
एलिस पेरी 77 रन बनाकर आउट हो गई हैं। उन्हें राधा यादव ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैक्ग्रा आई हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39.4 ओवर के बाद 249/5 है।
30 Oct 2025 05:41 PM (IST)
टीम इंडिया को बेथ मूनी के रूप में तीसरी सफलता मिल चुकी है। उन्हें श्री चरणी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। मूनी ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ 24 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर एनाबेल सदरलैंड आई हैं। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34 ओवर बाद 220/3 है।
World Cup 2025. WICKET! 33.6: Beth Mooney 24(22) ct Jemimah Rodrigues b Sree Charani, Australia (Women) 220/3 https://t.co/ou9H5gNDPT #TeamIndia #CWC25 #INDvAUS #2ndSemiFinal
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
30 Oct 2025 05:27 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज एलिस पेरी ने 66 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इसके पहले फीबी लिचफील्ड 119 रन की शतकीय पारी खेलकर अमनजोत कौर का शिकार बनी। दूसरी तरफ बेथ मूनी 11 रन के स्कोर पर खेल रही हैं। 31.2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 200 रन पूरे कर लिए हैं। वहीं, भारतीय टीम तीसरे विकेट की तलाश में है।
30 Oct 2025 05:14 PM (IST)
शतकवीर लिचफील्ड को अमनजोत कौर ने आउट कर दिया है। फीबी लिचफील्ड 93 गेंदों का सामना करते हुए 119 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए बेथ मूनी आई हैं। दूसरी तरफ एलिस पेरी 45 रन बनाकर खेल रही हैं।
30 Oct 2025 04:57 PM (IST)
लिचफील्ड ने 77 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी अंदाज में शतक पूरा कर लिया है। दूसरी तरफ एलिस पेरी 40 रन बनाकर खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ता हुए दिख रहा है। 23.4 ओवक के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 157/1 है। वहीं, भारतीय टीम को दूसरा विकेट नहीं मिल रहा है। टीम विकेट लेने की पूरी कोशिश कर रही हैं।
World Cup 2025. Phoebe Litchfield 100 runs in 77 balls (17x4, 1x6) Australia (Women) 156/1 (23.1 Overs) https://t.co/ou9H5gNDPT #TeamIndia #CWC25 #INDvAUS #2ndSemiFinal
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
30 Oct 2025 04:21 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया टीम ने 15.3 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। इस वक्त लिचफील्ड 56 तो एलिस पेरी 30 रन बनाकर खेल रही हैं। वहीं, भारत दूसरे विकेट की तलाश में हैं। ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की तरफ जाता हुआ दिख रहा है।
30 Oct 2025 04:17 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 45 गेंदों का सामना करते हुए अपनी अर्धशतक पूरा कर लिया है। दूसरी तरफ एलिस पेरी 23 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन पर खेल रही हैं। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर के बाद 89/1 है। वहीं, भारत दूसरे विकेट की तलाश में है।
30 Oct 2025 03:59 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज लिचफील्ड तेज अंदाज में बल्लेबाजी कर रही हैं। उन्होंने अब तक 32 गेंद का सामना करते हुए 39 रन बनाकर खेल रही हैं। दूसरी तरफ एलिस पेरी 11 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन पर खेल रही हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9.4 ओवर के बाद 68/1 है।
30 Oct 2025 03:52 PM (IST)
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। एलिसा हीली के आउट होने के बाद एलिस पेरी मैदान पर आई हैं। दूसरी तरफ लिचफील्ड 26 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन पर खेल रही हैं। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर के बाद 56/1 है।
30 Oct 2025 03:30 PM (IST)
एलिसा हीली के आउट होते ही बारिश के कारण मुकाबले को रोक दिया गया है। अब तक कुल 5.1 ओवर का खेल हो चुका है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25/1 है। दोनों टीमें फिलहाल अब बारिश के रुकने का इंतजार कर रही हैं।
30 Oct 2025 03:28 PM (IST)
क्रांति गौड़ ने इस मैच का सबसे बड़ा विकेट अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पिछली बार की शतकवीर खिलाड़ी कप्तान एलिसा हीली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हीली ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाए। दूसरी तरफ लिचफील्ड 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
World Cup 2025. WICKET! 5.1: Alyssa Healy 5(15) b Kranti Gaud, Australia (Women) 25/1 https://t.co/ou9H5gNDPT #TeamIndia #CWC25 #INDvAUS #2ndSemiFinal
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
30 Oct 2025 02:52 PM (IST)
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
30 Oct 2025 02:50 PM (IST)
फोबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शूट।
30 Oct 2025 02:50 PM (IST)
महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अच्छी खबर यह है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली फिट होकर इस अहम मुकाबले में खेल रही हैं। वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी बताया कि अगर टॉस उनके पक्ष में जाता, तो वह भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करतीं।
30 Oct 2025 02:46 PM (IST)
नवी मुंबई में मौसम की स्थिति फिलहाल ठीक नहीं है और बारिश इस अहम मुकाबले पर पानी फेर सकती है। टूर्नामेंट के दौरान कई मैच पहले ही बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। हालांकि इस सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन दर्शकों की ख्वाहिश यही रहेगी कि मुकाबला बिना किसी रुकावट के पूरा हो।
30 Oct 2025 02:44 PM (IST)
दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 60 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। उसने 49 मैच जीते हैं जबकि भारत को सिर्फ 11 में जीत मिली है। वर्ल्ड कप के इतिहास में भी ऑस्ट्रेलिया 11-3 से आगे है। 2017 के ऐतिहासिक मैच के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत से केवल दो वनडे मुकाबले हारे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह सेमीफाइनल चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।
30 Oct 2025 02:43 PM (IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, जहां रन बनाना अपेक्षाकृत आसान रहता है। हालांकि, यहां स्पिनर्स को भी थोड़ी मदद मिलती है, जिससे मैच के बीच ओवरों में दिलचस्प टक्कर देखने को मिल सकती है। पिच के मिजाज को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह एक हाई स्कोरिंग मुकाबला साबित होगा, जिसमें दोनों टीमों के बल्लेबाज खुलकर रन बरसाएंगे।